टोना-टोटका या सनक, सनकी युवक ने दस कुत्तों को मारकर जमीन में किया दफन, आरोपित पुलिस की हिरासत में
Udaipur Kiran Hindi February 23, 2025 06:42 AM

कानपुर, 22 फरवरी . क़िदवई नगर थाना क्षेत्र के साइड नंबर वन स्थित पार्क में तंत्र-मंत्र के नाम पर एक सनकी युवक ने सात बेबी डॉग समेत दस कुत्तों की पीट पीटकर हत्या करने के बाद जमीन में गाड़ दिया. वीडियो सोशल मीडिया के जरिये वायरल होते ही पुलिस आरोपित को हिरासत के लेकर पूछताछ कर रही है.

रतनलाल शर्मा स्टेडियम के पास डबल पानी की टंकी का पार्क है. जलसंस्थान द्वारा कर्मचारियों के लिए कमरा बनवाया गया था. जो काफी समय से खाली पड़ा था. उसी कमरे में बीते कुछ समय से कल्लू नाम का एक युवक रह रहा था. हालांकि वह युवक कुछ सनकी लगता था. वह किसी से कुछ नहीं बोलता था. बल्कि दिन भर चुपचाप पार्क में ही बैठा रहता था. इलाक़ाई लोगों ने बताया कि पार्क में ही सात बेबी डॉग और कुछ कुत्ते रहते थे. जो सुबह शाम पार्क में घूमने आने वाले लोगों दिखाई भी देते थे लेकिन मंगलवार से सभी गायब हो गए. लोगों ने जब उनकी खोजबीन की, तो कमरे के पीछे चार से पांच कब्र मिली. जिन पर फूल माला बिस्किट चढ़ाकर प्लास्टिक की कटोरी में पानी रखा था. जिसे देखकर लोग समझ गए कि यह काम किसी और का नही बल्कि सनकी युवक कल्लू का है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर बेजुबानों की हत्या करने में प्रयुक्त डंडा बरामद कर पूछताछ कर रही है. घटना के बाद इलाक़ाई लोग इसे तंत्रमंत्र और टोना टोटका से भी जोड़ रहे हैं.

एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि आरोपित कल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कब्र के पास से ही हत्या में प्रयुक्त खून से सना डंडा भी बरामद कर लिया गया है.

/ रोहित कश्यप

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.