कोलकाता टाइम्स :
कोरोना वायरस का खयाल आते ही लोगों के अंदर डर समा जाता है. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई थी. भारत में भी इसकी चपेट में बहुत सारे लोग आए थे. एक बार फिर इससे जुड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि चीन के विषाणु विज्ञानियों की एक टीम ने चमगादड़ों में होने वाले एक नए कोरोना वायरस का पता लगाया है, जिसके मनुष्यों में भी फैलने का खतरा है.
मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है. इस अध्ययन का नेतृत्व विवादास्पद ‘वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी’ (डब्ल्यूआईवी) के चीनी विषाणु विज्ञानी शी झेंगली ने किया था. कहा जाता है कि डब्ल्यूआईवी से कथित तौर पर कोविड-19 फैला था. चमगादड़ों से उत्पन्न वायरस पर अपने शोध के लिए ‘बैट वूमन’ के नाम से मशहूर शी और चीनी सरकार भी इस बात से इनकार करती है कि वायरस वुहान प्रयोगशाला से फैलना शुरू हुआ था.
नवीनतम वायरस ‘एचकेयू5’ कोरोना वायरस का नया रूप है, जो पहली बार हांगकांग में जापानी पिपिस्ट्रेल चमगादड़ में पहचाना गया था.