अजमेर, 23 फ़रवरी . ब्यावर के बिजयनगर में छात्राओं से रेप-ब्लैकमेल करने के मामले में रविवार काे सर्वसमाज की ओर से पीसांगन व बांदनवाड़ा कस्बा बंद है. दोनों ही जगह सुबह से दुकानें बंद है. बंद को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. घटना के विरोध में कल ब्यावर बंद का आह्वान किया गया है. वहीं भिनाय व गुलाबपुरा में भी आज बैठक कर बंद को लेकर निर्णय किया जाएगा.
इस घटना के विराेध में बांदनवाड़ा मुख्य चौराहे पर रविवार सवेरे लोग एकत्र हुए और घटना को लेकर विरोध प्रकट किया. इसके बाद कस्बे के विभिन्न् मार्गों पर जागरूकता रैली निकाली. हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर रवाना हुए. इस दौरान नारेबाजी भी की गई. विभिन्न मार्गों से होते हुए लोग उपतहसील कार्यालय पहुंचे. वहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार शेमेंद्र कुमार मीणा को सौंपा. ज्ञापन में आरोपियों को फांसी की सजा देने और मामले की जांच निष्पक्ष व उच्च स्तर पर करने की मांग की गई.
सर्व समाज संघर्ष समिति पीसांगन के सदस्य दोपहर बाद पथवारी (भैरू दरवाजे के बाहर) एकत्रित होंगे. इसके बाद झुंझालिया चौक में एसडीएम को आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे.
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में ब्यावर जिले के सभी संगठनों व सकल सनातन समाज की बैठक में सोमवार को ब्यावर बंद का निर्णय किया गया है. सोमवार को ब्यावर में बंद और आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा.
ब्यावर बंद को लेकर पुलिस व प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. प्रशासन द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई है.
बिजयनगर मामले को लेकर हिंदू समाज की भिनाय में शाम चार बजे स्थानक गली चारभुजा मंदिर में बैठक होगी. इसमें भिनाय बंद व ज्ञापन को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा.
—————
/ रोहित