इस सरकारी बैंक के ग्राहकों को डबल गुड न्यूज, बैंक ने लोन ब्याज दरों को घटाया और प्रोसेसिंग फीस भी की माफ, जानें पूरी डिटेल
et February 24, 2025 02:42 AM
नई दिल्ली: सरकार के स्वामित्व वाला बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने अपने लाखों ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक ने अपने रिटेल लोन पर ब्याज दरों को कम करने का ऐलान किया है. बैंक ने कहा कि वह खुदरा लोन पर ब्याज दरों को 25 बेसिक प्वाइंट्स कम कर दिया है, जिसमें होम और कार लोन भी शामिल हैं. यह निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से 7 फरवरी को 25 आधार अंकों से रेपो दर घटाने के बाद लिया गया है. रेपो दर अब 6.25 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले पांच सालों में पहली बार घटाई गई है. ग्राहकों को बड़ी राहत बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए होम लोन की ब्याज दर को घटाकर 8.10 प्रतिशत कर दिया है, जो बैंकिंग इंडस्ट्री में सबसे कम दरों में से एक है. इसके अलावा, कार लोन की ब्याज दर भी 8.45 प्रतिशत सालाना कर दी गई है. प्रोसेसिंग फीस भी की माफ वहीं, रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट्स (RLLR) से जुड़े एजुकेशन और अन्य लोन की ब्याज दरें भी 25 आधार अंकों से घटाई गई हैं. इसके साथ ही, बैंक ने होम और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है. बैंक का कहना है कि यह दोहरी राहत—कम ब्याज दरें और प्रोसेसिंग फीस की माफी—ग्राहकों को बेहतरीन वित्तीय समाधान प्रदान करने की बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. बैंक की अंतरराष्ट्रीय शाखा की मंजूरी इसके साथ ही, पुणे स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भारतीय रिजर्व बैंक से GIFT सिटी में एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) बैंकिंग यूनिट स्थापित करने की मंजूरी हासिल की है. यह ब्रांच बैंक की पहली इंटरनेशनल ब्रांच हो होगी, जो भारत से विदेशी बैंकिंग संचालन करेगी. इससे बैंक का अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग कारोबार विस्तार करेगा और ग्राहकों को विशेष बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी. बैंक ने इस कदम से न केवल घरेलू ग्राहकों को लाभ पहुंचाने का वादा किया है, बल्कि अपने इंटरनेशनल बिजनेस को भी बढ़ाने का लक्ष्य रखा है.