Vijaya Ekadashi 2025 पर अपनों को यहां दी गई शायरियां भेजकर दें शुभकामनाए
Indiatimes February 24, 2025 04:42 AM

Vijaya Ekadashi 2025 Wishes In Hindi: हिंदू धर्म में एकादशी पर्व का विशेष महत्व होता है. इस दिन भगवान विष्णु का विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करने के साथ ही व्रत करने का विधान है. हर माह में दो बार शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में एकादशी आती है. मान्यता के अनुसार, फाल्गुन मास में पड़ने वाली विजया एकादशी को भगवान श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने का उत्तम दिन माना जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को दोपहर 01:55 मिनट से शुरू होकर 24 फरवरी 2025 दिन सोमवार को दोपहर 01:44 मिनट पर समाप्त होगा. जिस वजह से इस साल विजया एकादशी 24 फरवरी को मनाई जाएगी. इस दिन लोग भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ ही इस शुभ अवसर की बधाईयां भी सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं भेजकर अपनों को देते हैं. ऐसे में अगर आप इस शुभ अवसर पर अपनों को बधाई देना चाहते हैं, तो आप सोशल मीडिया के जरिए यहां दिए गए शुभ संदेशों को भेजकर दे सकते हैं.

हिंदी में विजया एकादशी की शुभकामनाएं संदेश (Vijaya Ekadashi 2025 Wishes in Hindi)

1-ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः, विजया एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं.

2-ॐ श्री नारायण नमों नमः, विजया एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

3-ताल बजे, मुदंग बजे,और बजे हरी की वीणा,

जय राम, जय राम, जय श्री कृष्ण हरी.

विजया एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

4-यह विजया एकादशी आपके जीवन के दुख और समस्याएं दूर करके सुख शांति लाए. विजया एकादशी की शुभकामनाएं.

5-विजया एकादशी के पावन अवसर पर भगवान विष्णु की कृपा आप पर बनी रहे. विजया एकादशी की शुभकामनाएं.

6-ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: शुभ विजया एकादशी.

7-भगवान विष्णु की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए. विजया एकादशी की शुभकामनाएं.

8-ॐ श्री विष्णवे नम:ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।। Happy Vijaya Ekadashi 2025

9-ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: शुभ विजया एकादशी.

10-विजया एकादशी का यह पावन व्रत आपके जीवन को मंगलमय बनाए। जय श्री हरि!"

wallpapercave

11-शान्ताकारं भुजंगशयनं पद्मनाभं सुरेशं

विश्वाधारं गगन सदृशं मेघवर्ण शुभांगम् ।

लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं

वन्दे विष्णु भवभयहरं सर्व लौकेक नाथम् ॥

शुभ विजया एकादशी

12-भगवान विष्णु की कृपा आप पर सदैव बनी रहे, यही कामना है. विजया एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं.

13-ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: शुभ विजया एकादशी.

14-भगवान विष्णु आपको, हर कार्य में विजय प्राप्त कराए और शत्रुओं पर जीत हासिल हो. विजया एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं.

15-विजया एकादशी के पावन अवसर पर श्रीहरि विष्णु आपके सभी पापों का नाश करें. विजया एकादशी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं.

16-ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः विजया एकादशी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं.

17-विष्णु जिनका नाम है बैकुंठ जिनका धाम है जगत के उस पालनहार को हमारा कोटि कोटि प्रणाम है. विजया एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. 

DISCLAIMER

यहां मुहैया कराई गई सूचना अलग-अलग माध्यमों पर आधारित है. हम यहां किसी भी जानकारी की सटीकता की गारंटी नहीं लेते. हमारा एकमात्र उद्देश्य आप तक सूचना पहुंचाना है. Indiatimes इसकी पुष्टि नहीं करता है.

(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.