विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का World Record, सबसे तेज 14000 वनडे रन बनाने वाले क्रिकेटर बने
CricketnMore-Hindi February 24, 2025 05:42 AM

India vs Pakistan: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में अपनी पारी के दौरान सबसे तेज 14000 वनडे इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने हारिस रऊफ द्वारा डाले गए पारी के 13वें की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर यह कीर्तिमान बनाया।

दुनिया के तीसरे क्रिकेटर

कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 14000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के दूसरे औऱ दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (18426 रन) और कुमार संगाकारा (14234 रन) ही उनसे आगे हैं।

सबसे तेज 14000 वनडे रन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कोहली ने वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनान का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, उन्होंने 287 पारियों में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 350 पारियों खेली थी। खास बात है कि तेंदुलकर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ही अपने 14000 रन पूरे किए थे।

Fastest to 14000 ODI runs 287 Inngs - Virat Kohli* 350 Inngs - Sachin Tendulkar 378 Inngs - Kumar Sangakkara#ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/BTUDRLD00x

mdash; (@Shebas_10dulkar) February 23, 2025
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.