आपने कई मुसलमानों के माथे पर काले रंग का निशान देखा होगा और आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर ये निशान क्यों होता है और हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
वैसे तो माथे पर निशान बहुत सी वजह से बन सकता है परंतु अक्सर मुस्लिमों के माथे पर जो काला निशान होता है वह नमाज के दौरान किए जाने वाले सजदे की वजह से होता है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि सजदे के अंतर्गत नाक और माथे को जमीन से टच करना पड़ता है! काफी वर्षों तक नमाज की पाबंदी करने की वजह से माथे को बार बार जमीन पर टच करना पड़ता है और इस वजह से यह निशान बन जाता है।
इतना ही नहीं, नमाज की वजह से घुटनों पैर के टखने और पैर के कुछ हिस्सों में भी निशान पड़ जाते हैं। ये निशान जमीन को बार बार टच करने से ही होते हैं।