Jokes: अस्पताल में महिला को चौथा बच्चा हुआ, नर्स-बधाई हो लड़का हुआ है, आपने क्या माँगा था? महिला-कुछ नहीं बहन... पढ़ें मजेदार जोक्स
Varsha Saini February 24, 2025 04:05 PM

Joke 1:

अस्पताल में महिला को चौथा बच्चा हुआ। 
नर्स-बधाई हो लड़का हुआ है। लेकिन आपने क्या माँगा था?
महिला-कुछ नहीं मांगा था बहन, बस नहाने गई थी और इसके पापा से टॉवल माँगा था। 

Joke 2:

लड़का- ओए पगली! हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते हैं,
तू है एक कोमल कली, मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर ले,
क्युंकि मैं एक शेर कि औलाद हुँ…
लड़की- अच्छा तो एक बात बता  
शेर घर पर आया था, या आंटी जंगल गयी थी…

g

Joke 3:

एक लड़की एक लड़के के साथ बैठी थी,
दूसरे दिन दूसरे लड़के के साथ बैठी थी,
तीसरे दिन तीसरे लड़के के साथ बैठी थी,
इस कहानी से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है?
लड़के बदल जाते हैं पर लड़कियां नहीं

Joke 4:

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में
बातें करने लगे हैं! क्या करूँ?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का
मौका दीजिए!

g

Joke 5:

विद्युत वितरण कंपनी में सेवारत
एक अधिकारी दाढ़ी बनवाने
एक सैलून में गये और
सैलून में लगे बोर्ड को पढ़ने लगे.
दाढ़ी --------- 10/-
ब्लेड अधिभार. 2/-
उस्तरा भाड़ा .. 3/-
क्रीम ---------- 5/-
कैंची भाड़ा -- 3/-
कुर्सी भाड़ा -- 10/-
लोशन -------- 7/-
पाउडर ------- 5/-
नेपकिन भाड़ा. 5/-
--------------------------------
योग ......... 50/-
--------------------------------
बोर्ड पढ़कर अधिकारीजी बोले :--
तुम तो कमाल करते हो यार ..!!
दाढ़ी मात्र १० रु. लिखकर
अन्य दूसरे छुपे खर्चे जोड़कर
ग्राहकों को 'लूटते' हो ?
सैलून स्वामी : --
मेरे द्वारा इस बोर्ड पर शुद्ध हिन्दी में
और सुपाठ्य बड़े अक्षरों में
स्पष्ट लिखने से मेरे काम पर
टिप्पणी कर रहे हो साहब .?
और आपकी
महावितरण कंपनी में सालों से
उपभोक्ताओं के साथ "महाछल"
जारी है , उसका क्या ?
स्थायी प्रभार
विद्युत प्रभार
विद्युत वहन प्रभार
ईंधन समायोजन प्रभार
विद्युत शुल्क
विद्युत बिक्री कर,
ब्याज,
अन्य प्रभार
चालू विद्युत देयक,
पूर्व बकाया
समायोजित राशि
बकाया ब्याज राशि
कुल बकाया राशि
कुल देयक राशि
.... पूर्णांक देयक...

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.