Birthday Special: पूजा भट्ट ने इस प्रकार बॉलीवुड में बनाई थी अपनी विशेष पहचान
samacharjagat-hindi February 24, 2025 05:42 PM

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट का आज जन्मदिन है। 53 वर्ष की हो चुकी इस अभिनेत्री का जन्म आज ही के दिन यानी 24 फरवरी 1972 को मुंबई में हुआ था। पूजा भट्ट ने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बतौर अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अपने कॅरियर की शुरूआत पिता महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म डैडी से की थी।

अपनी पहली ही फिल्म में ही पूजा भट्ट ने शानदार अभिनय से सभी को प्रभावित किया था। इसके बाद उनका वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म दिल है कि मानता नहीं फिल्म में शानदार अभिनय देखने मिला है। महेश भट्ट निर्देशित ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में पूजा भट्ट के अपोजिट आमिर खान ने अभिनय किया था।

वहीं साल 1991 में पूजा भट्ट की एक और सुपरहिट फिल्म सडक़ दर्शकों को देखने को मिली थी। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पूजा भट्ट के साथ ही संजय दत्त का भी शानदार अभिनय देखने को मिला था। इसके बाद उन्होंने तड़ीपार,चोर और चांद, नाराज, गुनेहगार, अंगरक्षक, चाहत, हमदोनों जैसी कुछ फिल्मो में काम किया था।

PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.