जबलपुर, 24 फरवरी . मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सिहोरा के पास सोमवार अलसुबह एक तेज रफ्तार जीप (तूफान वाहन) अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए रॉन्ग साइड पर चली गई और सामने से आ रही बस से जा भिड़ी. हादसा इतना भीषण था कि जीप में बैठे छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सिहोरा अस्पताल में प्रारंभिक इलाज देने के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जीप सवार सभी लोग कर्नाटक के रहने वाले थे और प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, तूफान वाहन (केए 49 एम 5054) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से जबलपुर की ओर आ रहा था. इसी दौरान सिहोरा के खितौला थाना इलाके में पहरेवा बायपास पर सोमवार तड़के करीब चार बजे वाहन डिवाइडर तोड़ते हुए गलत साइड पर पहुंच गया और बस (एमएच 40 सीएम 4579) से उसकी टक्कर हो गई. हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय, एएसपी सूर्यकांत शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद वे सिहोरा सिविल अस्पताल गए. यहां कलेक्टर ने सिहोरा एसडीएम को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए. कलेक्टर सक्सेना ने बताया कि घायलों के परिजनों को पुलिस-प्रशासन की टीम ने दुर्घटना की जानकारी दे दी है. शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद जबलपुर जिला प्रशासन ने उन्हें कर्नाटक पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, हादसे में मरने वालों की पहचान वीरुपक्शी गुमती, निवासी बेलगाम, कर्नाटक, बासविराज कुरती निवासी गंगोंक, बालचंद्रा, राजू, सुनील और वीरना के रूप में हुई है. वहीं, सदाशिव कुमार (59) निवासी गंगोंक, कर्नाटक और मुस्तफा घायल हुए हैं, जिन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.
हादसे में घायल हुए कर्नाटक के गंगोंक निवासी सदाशिव कुमार (59) ने पुलिस को बताया कि वाहन में सवार सभी लोग आसपास के गांव के रहने वाले हैं. किराए की टैक्सी लेकर शुक्रवार रात कर्नाटक के बेलगाम से रवाना हुए थे. रविवार को प्रयागराज कुंभ में स्नान के बाद रात को लौट रहे थे. सदाशिव का कहना था कि वह सबसे पीछे बैठा हुआ था. एक तेज धमाका हुआ, उसके बाद कुछ भी याद नहीं.
दूसरे सड़क हादसे में भी गई दो लोगों की जान
वहीं, जबलपुर में एक दूसरे सड़क हादसे में भी दो लोगों की जान चली गई. यह हादसा रविवार रात करीब दो बजे संजीवनी नगर में हुआ. यहां जबलपुर-नागपुर बायपास पर एक तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गई. हादसे में जिला रायसेन, सुल्तानपुर निवासी दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल है. उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है.
पुलिस के मुताबिक कार सवार प्रयागराज से लौट रहे थे. जैसे ही कार अंधमूक बायपास के पास पहुंची, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार चालक अश्विनी चौधरी और सौरभ सराठे की मौके पर मौत हो गई, जबकि वर्षा लोधी की हालत गंभीर है. पुलिल के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
——————-
तोमर