नोएडा : मोबाइल चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
Indias News Hindi February 25, 2025 04:42 AM

नोएडा, 24 फरवरी . नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर चेकिंग के दौरान मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम सादाब आलम और असद नवाज हैं, जो मोबाइल चोरी की घटनाओं में शामिल थे.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 20 मोबाइल फोन, फर्जी नंबर प्लेट वाली एक कार (एमजी हेक्टर), फर्जी आरसी और एक आधार कार्ड बरामद किया है.

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने 22 फरवरी को नोएडा के सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल के सामने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन चोरी किया था, जिसका आधार कार्ड चोरी के फोन के कवर में रखा हुआ था. आरोपी सादाब ने वह आधार कार्ड अपने पास रख लिया था.

पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी दिल्ली, नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में विभिन्न जगहों से मोबाइल फोन चोरी करते थे और फिर उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे. पुलिस ने बरामद की गई कार के नंबर प्लेट की जांच की तो पाया कि इसके ऊपर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी. इसके अलावा, कार का असली रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 78 एफएक्स 3348 था.

पुलिस के मुताबिक, सादाब आलम (32), निवासी एल ब्लॉक महिपालपुर, दिल्ली और असद नवाज (27), निवासी अंतरिक्ष गोल्फ व्यू, सेक्टर-73, नोएडा का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी असद नवाज और सादाब आलम दोनों के खिलाफ विभिन्न अपराधों में पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं.

पीकेटी/एबीएम

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.