5 महीने तक नहीं बनाए दूल्हा-दुल्हन ने संबंध, एक रोज प्यार से पति बोला 3 शब्द, मिला ऐसा जवाब
Newshimachali Hindi February 25, 2025 06:42 AM

राजस्थान के डूंगरपुर में शादी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बीते साल मार्च में एक एक युवक की शादी खूबसूरत लड़की से हुई थी. सुंदर दुल्हन पाकर युवक बहुत खुश था.

शादी के कुछ महीने बाद ही लड़की अपने मायके चली गई. खुशी-खुशी युवक ने अपनी पत्नी को मायके भेजा. लेकिन जब युवक अपनी नई नवेली 5 महीने दूर रहा तो उसे अपनी पत्नी की याद आई और उसे प्यार से फोन कियाऔर पूछा कि आप कब आओगे? लेकिन कॉल पर उसे ऐसा जवाब मिला जो सुन युवक दंग रह गया. आइए जानते अहिं पूरा मामला.

बता दें, डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा थाना क्षेत्र में एक लूटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. शादी करवाने की एवज में दलाल महिला ने 4 लाख रुपए ऐंठ लिए. वहीं शादी के 5 महीने बाद लूटेरी दुल्हन 15 तौला सोने, चांदी के जेवर ओर 47 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गई. पूरी घटना को लेकर पीड़ित युवक ने अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं सागवाड़ा थाना पुलिस पर सहयोग नहीं करने के आरोप लगाए हैं.

सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पुनर्वास कॉलोनी निवासी नवीन कलाल पुत्र मनोहरलाल कलाल ने बताया कि मोनिका पत्नी कपिल कदम निवासी महू मध्यप्रदेश रहने वाली है. उसकी बहन की शादी ओबरी थाना क्षेत्र के गामड़ा ब्राह्मणिया गांव में करवाई थी. जिस वजह से मोनिका और उनका आना जाना था. इस दौरान नवीन की शादी को लेकर मोनिका से चर्चा हुई. मोनिका ने 4 लाख रुपए लेकर उसकी 6 मार्च 2024 को एमपी महू में राखी पुत्री मातादीन निवासी झांसी यूपी से शादी करवाई.

शादी के बाद 4 से 5 महीने तक राखी उसके घर पर पत्नी की तरह रही. इसके बाद राखी का त्यौहार होने से वह घर जाने का कहकर निकली. राखी अपने साथ करीब 15 तोले से ज्यादा सोने चांदी के जेवरात और 47 हजार रुपए कैश लेकर गई. लेकिन फिर राखी वापस घर नहीं आई. कई बार उससे संपर्क किया लेकिन नहीं आई और उसका फोन नंबर भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. पीड़ित ने बताया कि राखी पहले से शादीशुदा थी. इसके बावजूद उन्हें उसकी शादी पहले से हो जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. मोनिका ने भी राखी के कुंवारी होने के बारे में ही बताया था.

पीड़ित नवीन कलाल ने एसपी को परिवाद सौंपा है. इसमें बताया कि घटना की शिकायत सागवाड़ा थाने में की थी. इसके बाद सागवाड़ा थाने के एएसआई हरिसिंह शक्तावत जांच के नाम पर 15 दिसंबर 2024 को मध्यप्रदेश के लिए महू गए थे. जिसके आने जाने के लिए गाड़ी ओर खाने की तमाम व्यवस्था उनकी ओर से की गई थी. पीड़ित ने एएसआई हरिसिंह पर आरोपियों से रुपए लेकर उनके पक्ष ने रिपोर्ट बनाने के आरोप लगाए. इधर पीड़ित आज एसपी को परिवाद देते हुए मामले में सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.