Mahashivratri : महाशिवरात्रि पर बेलपत्र न होने पर क्या करें जिससे धन की हो प्राप्ति
jagruk youth February 26, 2025 06:42 AM

Mahashivratri  नई दिल्ली। 26 फरवरी, बुधवार को महाशिवरात्रि है। ये पर्व भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है। इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। शिवलिंग पर कुछ खास चीजों को अर्पित करने से व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है। भगवान शिव को बेलपत्र बहुत प्रिय होता है। खासतौर पर 3 पत्तियों वाला बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाना अधिक फलदायी माना जाता है। 3 पत्तियों वाला एक 1 बेलपत्र, 108 बेलपत्र के बराबर बताया जाता है। आज हम आपको बेलपत्र का महा उपाय बताने जा रहे हैं। साथ ही बेलपत्र को चढ़ाने का सही तरीका और लाभ भी बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

Mahashivratri : किस तरह का बेलपत्र अर्पित करना शुभ

यूं तो शिवलिंग पर किसी भी तरह का बेलपत्र अर्पित किया जा सकता है लेकिन ये जान लीजिए कि वो मुरझाया हुआ या कहीं से कटा-फटा पत्ता न हो। दाग-धब्बे वाला न हो। बेलपत्र का एक पत्ता हो तो वो भी आप चढ़ा सकते हैं लेकिन अगर तीन पत्ती वाला बेलपत्र होता है तो उसका फल 108 बेलपत्र के बराबर प्राप्त हो सकता है। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को 3 पत्तियां वाला बेलपत्र अर्पित जरूर करें। बस अर्पित करते समय सही तरीके का ध्यान रखें।

Mahashivratri : बेलपत्र चढ़ाने का सही तरीका क्या है?


सबसे पहले बेलपत्र को अच्छे साफ पानी से धो लें। शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करते समय ध्यान रखें कि पत्तों को उल्टी तरफ से अर्पित नहीं करना है। सरल भाषा में कहें तो बेलपत्र का चिकना हिस्सा शिवलिंग को टच करना चाहिए। खुदरा हिस्सा ऊपर की तरफ होना चाहिए। “श्री शिवाय नमस्तुभ्यं” मंत्र का जाप करते हुए बेलपत्र को शिवलिंग पर अर्पित करें। 3 पत्ती वाला बेलपत्र 108 बेलपत्र के बराबर माना जाता है और इसे अर्पित करने से धन की प्राप्ति होती है। साथ ही भगवान शिव की खास कृपा हो सकती है।

Mahashivratri : बेलपत्र न होने पर क्या करें?


अगर आपके पास बेलपत्र नहीं लेकिन चढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे में परेशान नहीं होना बल्कि एक तरीका है जिसे अपनाया जा सकता है। शिवलिंग पर पहले से जो बेलपत्र चढ़ा हुआ है, उसको उठा लें और साफ पानी से धोने के बाद शिवलिंग पर अर्पित कर सकते हैं। मान्य अनुसार एक बार चढ़ा हुआ बेलपत्र जूठा नहीं माना जाता है। इसे फिर से भगवान को अर्पित किया जा सकता है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.