एक महीने तक नाश्ते में खाएं संतरा फिर देखें कमाल, इन 5 बीमारियों के लिए है काल ..
Newshimachali Hindi February 26, 2025 01:42 PM

Khali Pet Santara Khane ke Fayde: सर्दियों के मौसम में आने वाला फल संतरा अपने पोषक तत्वों के लिए जाना जाता है. विटामिन सी से भरपूर ये फल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है इसके अलावा इसमें विटामिन ए, प्रोटीन, शुगर, पोटैशियम, मैग्नीशियम जैसे कई न्यूट्रिशन्स मौजूद होते हैं.

ऐसे में संतरे का सेवन आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. बता दें कि सुबह खाली पेट संतरे का सेवन करना आपकी हेल्थ के लिए लाभदायी होता है. आइए जानते हैं 1 महीने तक लगातार सुबह खाली पेट संतरा खाने के फायदों के बारे में.

खाली पेट संतरा खाने के फायदे (Benefits of Orange)

स्किन

संतरे में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं. इसमें पाए जाने वाले तत्व उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं. हर दिन खाली पेट संतरे का सेवन आपको 50 की उम्र में जवान बनाए रखने में मदद कर सकता है.

ब्लड प्रेशर

संतरे में विटामिन बी 6 पाया जाता है जो शरीर में हीमोग्लोबिन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करता है. इसके साथ ही संतरे में पाया जाने वाला मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल

खट्टे फलों के छिलकों में पाए जाने वाले यौगिकों के एक ग्रुप जिसे पॉली मेथोक्सिलेटेड फ्लेवोन भी कहा जाता है, ये कोलेस्ट्रॉल को अधिक प्रभावी ढ़ंग से कम करने में मदद कर सकता है.

शुगर लेवल कंट्रोल

संतरे में फाइबर भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए इसका सेवन फायदेमंद होता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए नाश्ते में संतरे का सेवन फायदेमंद हो सकता है. इसमें पाए जाने वाले नेचुरल, फ्रुक्टोज, खाने के बाद ब्लड शुगर के लेवल को बहुत अधिक बढ़ने से भी रोकता है.

हार्ट डिजीज

संतरे में पाए जाने वाले पोषक तत्व हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने में मदद कर सकते हैं. ऐसा इसलिए मुमकिन हो पाता है क्योंकि संतरे ब्लड में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं, जो कि अधिकांश हार्ट डिजीज के पीछे का एक कारण है.






Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.