सिम कार्ड धोखाधड़ी मामले में तीन गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi February 26, 2025 09:42 PM

कूचबिहार, 26 फरवरी . जिले के पुंडीबारी थाने की पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड बनाने के आरोप में तीन एजेंटों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम शुभंकर साहा (42), कौशिक राय (27) और प्रसेनजीत दे (27) है. बुधवार को संवाददाता सम्मेलन कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कृष्ण गोपाल मीणा ने इसकी जानकारी दी.

कृष्ण गोपाल मीणा ने कहा कि जिले में ऐसे 681 सिम कार्ड की लोकेशन मिली है. जो नौ पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल्स) से बनाए गए थे. जिसमें से कोतवाली थाना क्षेत्र में चार, पुंडीबारी में चार और बक्शीरहाट में एक पीओएस है. पुंडीबारी के तीन लोगों को उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों एजेंट के रूप में काम करता है. इस मामले में कई और शामिल है जिसकी तलाश जारी है.

दरअसल, जिले में 681 फर्जी सिम कार्ड बनाने की जानकारी सामने आते ही हंगामा मच गया था. राज्य पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने हाल ही में जिला पुलिस को यह जानकारी भेजी थी. जांच में पता चला कि एक व्यक्ति के नाम पर दस से पंद्रह सिम कार्ड बनाए गए हैं.

/ सचिन कुमार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.