चैंपियंस ट्राॅफी में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे बाबर आजम को गावस्कर और शैरी पाजी से मिला गुरूमंत्र, जानें क्या कहा?
CricTracker Hindi February 27, 2025 02:42 AM
babar azam, sunil gavaskar and navjot singh sidhu (Image Credit- Twitter X)

जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 और पिछले कुछ समय से व्हाइट बाॅल क्रिकेट में रन बनाने के लिए अनुभवी पाकिस्तानी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम परेशान नजर आ रहे हैं। रन ना बनाने को लेकर बाबर की आलोचना देखने को मिल रही है।

दूसरी ओर, इन आलोचनाओं के बीच बाबर आजम को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू से बड़ी सलाह मिली है। गावस्कर ने बाबर को गुरूमंत्र देते हुए उनकी तकनीक को लेकर बात की है, तो वहीं सिद्धू ने एक कहानी के माध्यम से बाबर को सपोर्ट करने के लिए कहा है।

बाबर आजम को मिला सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्दू का साथ

बता दें कि हाल में गावस्कर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए नजर आए। यहां उन्होंने कहा- बाबर आजम की तकनीकि पर अगर मैं बात करूं, तो जब वे क्रीज में खड़े होते हैं, तो उनके दोनों पैरों के बीच स्टांस काफी अधिक है। इससे उन्हें आगे या पीछे जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

उन्हें इस स्टांस को कम करने की जरूरत है, जिससे उन्हें गेंद को देखते हुए अपनी पोजिशन को बदलने में मदद मिलेगी। इससे वे रन बनाने लग जाएंगे और इसकी वजह से न केवल पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया को खुशी मिलती है। बाबर आजम अपनी कवर ड्राइव से लोगों को खुश कर देते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ भी मुकाबले में मिडविकेट की तरफ चौका लगाया था, जिसे देख हर कोई खुश था।

दूसरी ओर, शैरी पाजी ने बाबर का समर्थन करते हुए एक कहानी सुनाई। सिद्दू ने कहा- एक बड़ा ही जबर्दस्त जनरल था। उसके राजा ने उसे राष्ट्रद्रोह में पकड़कर पीपल के पेड़ से बांध दिया। हालांकि, जनरल देशभक्त था। लोगों से कहा गया कि उसे पत्थर मारो। लोग आए और पत्थर मारे लेकिन वह रोया नहीं। फिर उसके फौजी आए, जिसे उसने पाला था। उन फौजियों ने कहा कि हम अपने जनरल को कैसे मारें ?

तो उन फौजियों में से किसी एक ने एक फूल उठाकर जनरल को मारा। जनरल रोने लगा। किसी ने कहा कि लोगों ने पत्थर मारे तू रोया नहीं। अब क्यों रोने लगा? जनरल ने कहा कि लोगों ने पत्थर मारे, तो मुझे बिलकुल भी दुख नहीं हुआ। लेकिन दोस्तों ने और अपनों ने जब फूल मारे तो फिर मेरी रूह को तकलीफ पहुंची। बाबर आजम इंसान है। उसे छोड़ दो, उसे खेलने दो। विराट कोहली भी फेल हुए हैं। उसने आपके लिए बहुत रन बनाए हैं। अपने हीरो की इज्जत करना सीखो, या सिर्फ किनारे पर खड़े होकर पत्थर ही मारना है।

देखें सुनील गावस्कर की यह वीडियो

देखें नवजोत सिंह सिद्दू की ये वीडियो

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.