पूर्वी चंपारण। जिले के सुगौली में चरस बरामदगी मामले में पुलिस ने आरोपी तस्कर को एक देशी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रक्सौल नागा रोड निवासी पियूस कुमार बताया गया है। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उतर प्रदेश के अलीगंज में एनडीपीएस का एक मामला दर्ज है। जबकि रक्सौल थाना में एक मारपीट का मामला दर्ज है। यहां बता दें कि बीते मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुगौली स्टेशन रोड स्थित हिमांशु स्वीट्स कार्नर के पास एक व्यक्ति नीले रंग के बैग में चरस लेकर खड़ा है।जिसकी वह डिलीवरी देने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी किया।जिसके बाद आरोपी बैग छोड़कर भाग निकला। उसमें 6.5 किलोग्राम चरस मिली। बाजार में इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई। पुलिस ने छापेमारी कर उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया है।