रायपुर : प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ आराेपित गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi February 27, 2025 05:42 AM

रायपुर, 26 फरवरी . राजधानी रायपुर में नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी तारतम्य में 25 फरवरी मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली क‍ि, थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत कमल विहार स्थित कर्मा चौक पास एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है. पुलिस ने देर न करते हुए युवक को 70 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार कर ल‍िया. आरोप‍ित युवक का नाम मोईन उर्फ रॉकी (29) टिकरापारा निवासी है. आरोप‍ित के विरुद्ध थाना टिकरापारा में नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज क‍िया गया है. आरोप‍ित के कब्जे से कुल 70 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन का खुदरा मूल्य लगभग 28 हजार आंकी गई है. प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपितों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

—————

/ गायत्री प्रसाद धीवर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.