राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 27 व 28 फरवरी 2025 को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की पूरी तैयारियां कर ली हैं। बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार परीक्षा में नकल रोकने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों का पालन किया जाएगा। खास बात यह है कि रीट परीक्षा में पहली बार फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके तहत एडमिट कार्ड पर लगे फोटो का बार कोड के जरिए परीक्षा केंद्र पर मौजूद अभ्यर्थी से मिलान किया जाएगा और उनके फिंगरप्रिंट भी लिए जाएंगे।
सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी।
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी तथा परीक्षा के दौरान केंद्र की लाइव वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा अभ्यर्थियों को केवल सादे कपड़े, चप्पल या सैंडल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की चेन या धातु के आभूषण पहनना प्रतिबंधित रहेगा।
परीक्षा 27 और 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
महेश शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा 2024 का आयोजन 27 व 28 फरवरी को राज्य के सभी जिलों में किया जाएगा। 27 फरवरी को प्रथम पारी में लेवल-1 तथा द्वितीय पारी में लेवल-2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि 28 फरवरी को केवल लेवल-2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
रीट परीक्षा के लिए कुल 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें लेवल-1 के लिए 3 लाख 46 हजार 625, लेवल-2 के लिए 9 लाख 68 हजार 501 तथा दोनों लेवल के लिए 1 लाख 14 हजार 696 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। 27 फरवरी को प्रथम पाली में 4 लाख 61 हजार 321 तथा द्वितीय पाली में 5 लाख 41 हजार 599 अभ्यर्थी, जबकि 28 फरवरी को 5 लाख 41 हजार 598 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा पैटर्न
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न में चार के स्थान पर पांच विकल्प होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काटे जायेंगे। यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों को लेवल 1 और लेवल 2 दोनों पेपर पूरा करने के लिए 150 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न होंगे, जिनके कुल अंक 150 होंगे।
REET परीक्षा के लिए ड्रेस कोड
पुरुष अभ्यर्थी आधी या पूरी आस्तीन की शर्ट या टी-शर्ट और पैंट पहनकर आएंगे। साथ ही वे परीक्षा केंद्र पर चप्पल या चप्पल पहनकर जा सकेंगे।
महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, हाफ या फुल आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज तथा चप्पल या चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र पर आ सकती हैं।
अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के आभूषण, चूड़ियां, झुमके, अंगूठी, कंगन आदि पहनकर परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं होगी।
घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, ताबीज, टोपी, स्कार्फ, स्टोल, शॉल, मफलर, कोट, टाई, जैकेट, ब्लेजर आदि पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित होगा।
अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे ड्रेस कोड एवं अन्य निर्देशों का पालन करें तथा परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचें।