'वाह अंग्रेज की औलाद', हरभजन और ट्रोलर के बीच हुई कहासुनी, FIR तक पहुंच गई बात
CricketnMore-Hindi February 27, 2025 05:42 PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह मैदान के अंदर या बाहर अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटते हैं। भज्जी क्रिकेट मैच मेंकमेंट्री करते हुए जिस बेबाकी से बात करते हैं, वही बेबाकी उनकेयूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाट्उंस पर भी देखने को मिलती है। भज्जी सोशल मीडिया पर किसी ट्रोलर की बोलती बंद करने से भी नहीं चूकते हैं लेकिन इस बार तो बात इतनी बढ़ गई कि उन्हें एफआईआर तक करवानी पड़ गई।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.