Sawai Madhopur में आज 18119 परीक्षार्थी देंगे REET Exam, समस्या की शिकायत के लिए प्रशासन ने जारी किए ये नंबर
aapkarajasthan February 27, 2025 05:42 PM

सवाई माधोपुरन्यूज़ डेस्क - सवाई माधोपुर में आज से रीट परीक्षा आयोजित की जा रही है। फर्जी अभ्यर्थियों को प्रवेश से रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक, फेस रिकग्निशन और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। यहां परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा।

पहले दिन 18 हजार 119 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
सवाई माधोपुर में दो दिन में 27 हजार 4 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा। जिले में आज प्रथम पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रीट लेवल-1 के 8 हजार 426 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी दिन द्वितीय पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक रीट लेवल-2 के 9 हजार 693 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

समस्या होने पर कंट्रोल रूम से कर सकते हैं संपर्क
परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07462-220323 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह कंट्रोल रूम 25 फरवरी से परीक्षा समाप्ति तक संचालित रहेगा। इसके अलावा कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी लक्ष्मण लाल मीना से मोबाइल नंबर 9694157071 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

सामाजिक संगठनों ने की आवास की निशुल्क व्यवस्था
ब्राह्मण समाज ने सवाई माधोपुर के पुराने शहर में सनाढ्य सदन में अभ्यर्थियों के लिए आवास व भोजन की निशुल्क व्यवस्था की है। यहां करीब 100 विद्यार्थियों के आवास व भोजन की व्यवस्था की गई है। इस दौरान अभ्यर्थी यहां रात्रि में समूह में पढ़ाई करते भी नजर आए।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.