सोनाक्षी ने जहीर के साथ शादी करने पर कहा-हमने कभी नहीं की धर्म पर बात, बताया रजिस्टर्ड मैरिज का कारण
Lifeberrys Hindi February 27, 2025 08:42 PM

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कई साल के रिलेशनशिप के बाद एक्टर जहीर इकबाल के साथ 23 जून 2024 को इंटरफेथ शादी रचाई थी। उसके बाद कपल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रॉल किया गया। उनकी शादी सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में रही। अब सोनाक्षी ने हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में अलग धर्म के लड़के से शादी करने पर चुप्पी तोड़ी। सोनाक्षी ने खुलासा किया कि अपने रिश्ते के 7 सालों के दौरान दोनों ने कभी भी धर्म के बारे में बात नहीं की। सोनाक्षी ने कहा कि हम धर्म नहीं देख रहे थे। हम दोनों शादी करना चाहते थे।

वह मुझ पर अपना धर्म नहीं थोप रहे। मैं उन पर अपना धर्म नहीं थोप रही। हमने कभी धर्म के बारे में कोई चर्चा नहीं की। दोनों का अलग-अलग कल्चर और रीति-रिवाज हैं। दोनों एक-दूसरे के धर्म और परिवार का पूरा सम्मान करते हैं। वे अपने घर में कुछ परंपराओं का पालन करते हैं। मैं अपने घर में कुछ परंपराओं का पालन करती हूं। मैं उनका और उनकी संस्कृति का सम्मान करती हूं। वो मेरा और मेरे पूरे परिवार का सम्मान करते हैं। ऐसा ही होना चाहिए। सोनाक्षी ने आगे बताया कि उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज क्यों की थी।

सोनाक्षी ने कहा कि शादी करने का सबसे अच्छा तरीका स्पेशल मैरिज एक्ट था, जहां किसी को धर्म बदलने की जरूरत नहीं पड़ती। मैं हिंदू रहूंगी और वो मुसलमान। प्यार करने वाले दो लोगों ने शादी कर ली। बता दें कि शादी के बाद सोनाक्षी ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ शानदार जश्न भी मनाया। उसके बाद वह कई दफा जहीर के साथ हनीमून पर विदेश जा चुकी हैं। सोनाक्षी और जहीर अपने प्यारे पलों को सोशल मीडिया पर भी लगातार शेयर करते हैं।

…इसलिए मैं सिर्फ विदेश में ही स्विमिंग करना पसंद करती हूं : सोनाक्षी सिन्हा

इंटरव्यू में सोनाक्षी से स्विमवियर पहनते समय असहज महसूस करने से जुड़ा सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे हमेशा ऐसा महसूस हुआ है। खासकर जब मैं बड़ी हो रही थी, तो स्विमिंग नहीं करती थी। खासकर इस देश में ही नहीं करती थी। सोनाक्षी ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि पता नहीं कौन कहां से फोटो खींच लेगा और फिर वो इंटरनेट पर वायरल हो जाएगी। इसलिए मैं सिर्फ विदेश में ही स्विमिंग करना पसंद करती हूं।

उल्लेखनीय है कि सोनाक्षी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में आती हैं, जिन्हें वर्सेटाइल एक्टिंग और दमदार पर्सनलिटी के लिए जाना जाता है। ‘दबंग’, ‘राऊडी राठौड़’ और ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं सोनाक्षी पिछले साल संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में दिखी थीं। सोनाक्षी आखिरी बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘ककुड़ा’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी थे। अब वह जल्द ही ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ में दिखाई देंगी, जिसमें परेश रावल और सुहैल नैयर भी अहम भूमिका में होंगे।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.