फरीदाबाद : ई-वे बिल नहीं मिला तो खनन विभाग ने सीज किया डंपर
Udaipur Kiran Hindi February 28, 2025 02:42 AM

खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही नियमित मॉनिटरिंग

फरीदाबाद, 27 फरवरी . फरीदाबाद जिला सहित पूरे प्रदेश में अवैध खनन रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत जहां अवैध खनन न हो इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है वहीं कोई भी खनिज वाहन बिना ई-वे बिल के जिला की सडक़ों से न निकले इसकी भी पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है. विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन रोकने सहित बिना ई-वे बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर सरकार की पारखी नजर है. इसी कड़ी में जिला फरीदाबाद में दिन रात खनन विभाग की टीम जहां सडक़ों पर मॉनिटरिंग कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने बताया कि आज सुबह टीम ने खनिज वाहनों की जांच के दौरान केली पुल के पास एक डंपर को बिना ई-वे बिल के पाया और चालक के पास अन्य कोई भी दस्तावेज नहीं था. ऐसे में विभाग की ओर से उक्त खनिज वाहन को पुलिस की मौजूदगी में सीज किया गया और आगामी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई. उन्होंने बताया कि टीम द्वारा फरीदाबाद जिले में निरन्तर अवैध खनन न हो इसकी जांच की जा रही है साथ ही जिला से निकलने वाले राष्ट्रीय व राज्य मार्गों सहित अन्य कनेक्टिविटी पर चेकिंग टीम द्वारा खनिज वाहनों की जांच की जा रही है.

/ -मनोज तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.