शेयर मार्केट की गिरावट को ठेंगा दिखा रहा है Kernex Microsystems Share; आज 4% तेजी, जानिए वजह
et February 28, 2025 03:42 PM
नई दिल्ली: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तूफानी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स इंडेक्स 700 अंक टूट करके कारोबार कर रहा है जबकि दूसरी तरफ निफ़्टी इंडेक्स 250 अंक टूट करके 22300 के नीचे खिसक गई है. ख़ैर इस गिरावट भरे माहौल के बीच में केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स कंपनी के शेयर आज सुबह के सत्र में बीएसई इंडेक्स पर 4.4 फ़ीसदी की दमदार तेजी के साथ ट्रेड करते हुए दिखाई दिए हैं जिसके चलते शेयर ने 889 रुपए का उच्चतम स्तर टच कर लिया है. बीते गुरुवार को यह शेयर 852 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ था. तेजी की वजहदरअसल आज केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स कंपनी के शेयरों में इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ने का सबसे बड़ा प्रमुख कारण यह है कि केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स कंपनी को साउथ ईस्टर्न रेलवे की तरफ से करीब 325.33 करोड़ रुपए के एक कॉन्ट्रैक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस प्राप्त हुआ है. जो आज शेयरों में तेजी का प्रमुख कारण बताया जा रहा है.बता दे कि केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स कंपनी को इस प्रोजेक्ट के तहत साउथ ईस्टर्न रेलवे के खड़कपुर और चक्रधरपुर डिवीजन के साथ 688 आरकेएम में कवच सेफ्टी सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉल, टेस्ट और कमीशन करना है. प्रोजेक्ट की डेडलाइनकेर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स कंपनी को 325.33 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को अप्वाइंट डेट से करीब 1000 दिनों के अंदर पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है. कवच क्या है?बता दे कि कवच एक स्वचालित ट्रेन टक्कर सुरक्षा प्रणाली है. दरअसल कवच को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि एक ही पटरी पर अगर दो अलग दिशाओं से दो ट्रेन आ रही हो तो उसे स्थिति में कवच प्रणाली उन दोनों ट्रेनों को एक निश्चित दूरी के भीतर ही सिग्नल देगा की कोई ट्रेन आ रही है और दुर्घटना से पहले ट्रेन एक निश्चित दूरी से पहले ही रुक जाएगी. इसके अलावा खतरे की स्थिति में सिग्नल पास करना, ओवर स्पीडिंग और टकराव की स्थिति के लिए कवच एक्टिव रहता है. शेयर परफॉर्मेंसबीते गुरुवार को केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स कंपनी का शेयर 4 फ़ीसदी की तेजी के साथ 852 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ था. ईयर टू डेट के आधार पर यह शेयर अब तक 40 फीसदी तक गिर चुका है वहीं पिछले दो साल में शेयर ने 208 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 1428 करोड़ रुपए है. वित्तीय सेहतकेर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में करीब 7.14 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट के तौर पर रिपोर्ट किया है एक वर्ष पहले यानी वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का 3.50 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ था. वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स कंपनी का टोटल रेवेन्यू सालाना आधार पर 342 फ़ीसदी से बढ़कर के 36.81 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था जो कि 1 वर्ष पहले की दिसंबर तिमाही में 8.31 करोड़ रुपए के लिए पर रिपोर्ट हुआ था. टेक्निकल साइडकेर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स कंपनी शेयर के टेक्निकल मोर्चे पर नजर डालें तो शेयर का रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स इस समय 30.1 के लेवल पर मौजूद है वहीं शेयर का एमएसीडी इस समय –90.4 के लेवल पर मौजूद है जो सिग्नल और सेंट्रल लाइन के नीचे है साथ ही यह एक स्ट्रांग बेयरिश ट्रेड का संकेत दे रहा है.केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स कंपनी का शेयर इस समय 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज के नीचे कारोबार कर रहा है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.