आपकी सैलरी में इस साल कितना होगा इजाफा? किन कर्मचारियों को सबसे ज्यादा मिलेगा इंक्रीमेंट, जानें पूरी डिटेल
नई दिल्ली: महंगाई के इस दौर में सरकारी कर्मचारी हो या प्राइवेट कर्मचारी सभी को वेतन में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि इस साल यानी 2025 में कर्मचारियों के औसत वेतन में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी और किन सेक्टर में काम करने वाले लोगों को ज्यादा फायदा मिलेगा? इसके अलावा, नौकरी छोड़ने वाले एंप्लाई की संख्या में कमी आई है या बढ़ोतरी हुई है. आइए आपके इन सभी सवालों के बारे में विस्तार से जानते हैं. 2025 में औसत वेतन बढ़ोतरी का इतना अनुमान EY फ्यूचर ऑफ पे की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ऊपर हाईलाइट किए गए सभी सवालों के जवाब दिए गए हैं. रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि इस साल यानी 2025 में कर्मचारियों की सैलरी बीते साल के मुकाबले कम बढ़ने वाली है. साल 2025 के लिए औसतन 9.4 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है, जबकि बीते साल यानी 2024 में 9.6 प्रतिशत के औसत दर वेतन बढ़ोतरी हुई थी. AI के इस्तेमाल में रुचि ले रही कंपनियां सामने आई रिपोर्ट में कर्मचारी को रिवार्ड और मेहंताना देने की रणनीति में सुधार के लिए एंप्लायर के बीच AI के इस्तेमाल को लेकर रुचि बढ़ी है. न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि भारत में काम करने वाली करीब 60% कंपनियां अगले तीन सालों में सैलरी बेंचमार्किंग, रीयल-टाइम सैलरी, इक्विटी एनालिटिस्ट और कस्टोमाइजेबल एंप्लाई बेनिफिट्स जैसे सेक्टर को बढ़ाने के लिए AI के पोटैंशियल का पता लगा रहे हैं. मैनुअल पे बेंचमार्किंग और फिक्स इंसेंटिव मॉडल में बदलाव की उम्मीद रिपोर्ट में आगे कहा गया कि साल 2028 तक मैनुअल पे बेंचमार्किंग और फिक्स इंसेंटिव मॉडल जैसे ट्रेडिशनल तरीकों से AI-बेस्ड पूर्वानुमान विश्लेषण और रियल टाइम सैलरी अर्जेस्टमेंट में बदलाव का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा, "AI-बेस्ड कंपनसेशन प्लेटफ़ॉर्म कंपनियों को पर्सनलाइज्ड बेनिफिट्स,रिवार्ड स्ट्रक्चर को ऑप्टिमाइज करने और विविध वर्कफोर्स डेमोग्राफिक में समान सैलरी सुनिश्चित करने में सक्षम बनाता है." किस सेक्टर में होगी सबसे ज्यादा बढ़ोतरी ? रिपोर्ट की मानें तो, ई-कॉमर्स में 10.5% सैलरी हाईक का अनुमान है, जबकि फाइनेंशियल सेक्टर में 10.3% की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, GCC में 10.2% का उछाल आ सकता है. वहीं, ऑटोमेशन,कास्ट ऑप्टिमाइजेशन और हायरिंग में कमजोरी के कारण IT और IT-सक्षम सर्विस सेक्टर में धीमी सैलरी बढ़ोतरी हो सकती है. इस साल आईटी सेक्टर 9.6% सैलरी हाईक का अनुमान है, जबकि 2024 में 9.8% का इजाफा हुआ था.वहीं, IT-सक्षम सर्विस सेक्टर में 9% की बढ़ोतरी हो सकती है.