देश में पहली बार छिंदवाड़ा में बिल्लियों में फैला बर्ड फ्लू, संक्रमित क्षेत्र कंटनेमेंट जोन घोषित
Webdunia Hindi February 28, 2025 11:42 PM


देश में पहली बार छिंदवाड़ा में बिल्लियों में फैला बर्ड फ्लू, प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र को घोषित किया कंटनेमेंट जोन
भोपाल। देश में पहली बार मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पालूत बिल्लियों में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। गौरलब है कि छिंदवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू (H5N1 वायरस) का प्रकोप जारी है और अब यहां पहली बार पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है।

बिल्लियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि- छिंदवाड़ा में जांच में पाया गया कि बर्ड फ्लू का वायरस चिकन के माध्यम से बिल्लियों तक पहुंचा। जिन दुकानों से चिकन खरीदकर बिल्लियों को खिलाया जा रहा था, वहां की मुर्गियों में भी बर्ड फ्लू वायरस मिला है। जिले में पिछले कुछ दिनों में करीब 18 बिल्लियों की मौत हो गई थी। इसके बाद 15 जनवरी को 4 और 22 जनवरी को 3 बिल्लियों के सैंपल लेकर पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए। 31 जनवरी को आई रिपोर्ट में दो बिल्लियों के सैंपल H5N1 पॉजिटिव पाए गए। यह देश में पहली बार है जब घरेलू बिल्लियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

अलर्ट पर प्रशासन, कंटेनमेंट जोन घोषित- बर्ड फ्लू के फैलने के बाद प्रशासन ने संक्रमण प्रभावित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और बिल्लियों के संपर्क में आए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित क्षेत्र में बिल्लियों के संपर्क में आए 65 लोगों के सैंपल लेकर पुणे भेजे। सभी 65 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से फिलहाल H5N1 का खतरा टल गया है।

जिले के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस पक्षवार के अनुसार, मृत बिल्लियों को जिन दुकानों से कच्चा मांस खिलाया गया था, उनमें विक्की चिकन सेंटर और नावेल्टी सेंटर शामिल हैं। इन दुकानों के सैंपल में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। प्रभावित क्षेत्र में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मटन, मुर्गी और अंडों को नष्ट कर दिया गया।

बिल्लियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए। संक्रमित क्षेत्रों में 30 दिनों के लिए सभी मटन और चिकन दुकानों को सील कर दिया गया। वहीं संक्रमित क्षेत्र में आगामी आदेश तक सभी चिकन शॉप बैकयार्ड पॉल्ट्री फॉर्म को तत्काल प्रभाव से बन्द रखे जाने के आदेश दिये गये हैं। संक्रमित क्षेत्र में चिकन एवं पॉल्ट्री प्रोडक्ट की बिक्री एवं परिवहन को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। संक्रमित क्षेत्र में पायी गयी सभी मुर्गियों एवं उनके उत्पादनों (अंडों) को नष्ट किया जा रहा है।

प्रशासन ने दिए निर्देश- छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के मुताबिक बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बिल्लियों की मौत वाले क्षेत्र को एपिसेंटर मानकर 1 किलोमीटर के दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। संक्रमित क्षेत्र की बिल्लियों एवं पशु-पालकों को अपने पशुओं के बीमार होने पर भी तत्काल प्रभाव से आइसोलेट करके घर में ही एक निश्चित व्यक्ति के संरक्षण में रखने के निर्देश दिए गए है। वहीं संक्रमित क्षेत्र के लोगों को चिकन (पॉल्ट्री), अंडे आदि का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है और यह भी कहा गया है कि अपने पशुओं को कच्चे पॉल्ट्री उत्पाद नहीं खिलाएं।

इसके साथ ही र्वेर्लेंस क्षेत्र में पॉल्ट्री फॉर्म, बैकयार्ड पॉल्ट्री, चिकन शॉप, अंडा शॉप को प्रतिदिन डिसइन्फेक्टेड एवं सेनेटाईजेशन किया जाना अनिवार्य होगा तथा पक्षियों/पशुओं की असामान्य मृत्यु की सूचना तत्काल प्रभाव से पशु चिकित्सा विभाग को देना अनिवार्य होगा। संक्रमित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग H5N1 पॉजिटिव पाये गये चिकन शॉप मालिकों एवं पशु पालकों के परिवारों एवं उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों के स्वैब नमूने लेंगे। जिले के सभी चिकन शॉप, अण्डा शॉप एवं बेकयार्ड पोल्ट्री फॉर्म आदि में डिसइनफेक्शन, सेनेटाईजेशन की कार्यवाही की जायेगी। मुख्य मटन मार्केट वार्ड क्रमांक 30 के 01 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र के सभी होटल एवं ढाबा व्यवसाईयों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी प्रकार के पॉल्ट्री, अंडे एवं मांसाहारी भोजन 21 दिवस तक ग्राहकों को विक्रय नहीं करेंगे।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.