कोलकाता, 02 मार्च . जादवपुर विश्वविद्यालय में आंदोलनरत वामपंथी छात्रों और शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के बीच हुई झड़प के सिलसिले में पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार किया है. शनिवार को हुई घटना के मामले में अब तक सात प्राथमिकियां दर्ज की जा चुकी हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ और आगजनी सहित विभिन्न आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.
दूसरी तरफ, परिसर में लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में छात्रों की ओर से भी एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु और और छात्र यूनियन चुनाव कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों के बीच जबरदस्त तनातनी हुई थी. इस दौरान कुछ छात्र एवं प्रोफेसर घायल हो गए थे. शिक्षा मंत्री ने भी खुद पर हमले का आरोप लगाया था और चोट आने के दावे किए थे.
—————
/ गंगा