Champions Trophy के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा है? देखें आंकड़े
CricTracker Hindi March 03, 2025 11:42 PM
India (Photo Source: Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों ही में उन्हें जीत मिली है। अब भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए दो और मुकाबले जीतने होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भारत का अब तक रिकॉर्ड कैसा है।

Champions Trophy के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में टीम इंडिया ने अब तक कुल पांच सेमीफाइनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें अब तक टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। भारत ने पांच सेमीफाइनल में से 4 में जीत दर्ज की है। वहीं उन्हें सिर्फ एक में हार का सामना करना पड़ा है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत अपना आखिरी सेमीफाइनल मुकाबला 1998 में हारा था उसके बाद से इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में भारत अजेय रहा है।

2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ था। जहां टीम इंडिया ने आसान जीत दर्ज की थी। वहीं 2013 के सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को पटखनी दी थी। 2002 के सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था। ऐसे में जब टीम इंडिया कल दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी तो वो इस मुकाबले को जीतने के लिए फेवरेट्स रहेगी।

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

वेस्टइंडीज के खिलाफ हार, 1998

दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ जीत, 2000

दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ जीत, 2002

श्रीलंका के खिलाफ जीत, 2013

बांग्लादेश के खिलाफ जीत, 2017

IND vs AUS मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, तनवीर संघा।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.