Crime News: एक महिला और तीन मर्द, पति से नहीं हुई खुश तो बना लिया नया प्रेमी, वो भी नहीं कर पाया संतुष्ठ तो फिर पहुंच गई तीसरे के पास, अब रोज....
samacharjagat-hindi March 04, 2025 07:42 PM

इंटरनेट डेेस्क। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स अपनी प्रेमिका की बेवफाई सह नहीं सका और खुद की फांसी लगा कर जान दे दी। खबरों की माने तो घटना इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र की है। यहां लिव इन में रह रहे एक शख्स ने प्रेमिका की वेबफाई से दुखी होकर अपनी जान दे दी। पति को छोड़कर उसके साथ रह रही प्रेमिका अब किसी तीसरे युवक के साथ चली गई। इससे वह इतना आहत हुआ कि उसने जिंदा नहीं रहने का ही फैसला ले लिया।

लिव इन में रहते थे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मरने वाला युवक खरगोन जिले का रहने वाला था और उसका नाम मुकेश था। कुछ समय पहले वह इंदौर के मुसाखेड़ी इलाके में किराए के मकान में रहने आया था। वह यहां अपनी प्रेमिका मनीषा के साथ लिव इन में रहता था। मनीषा पहले से शादीशुदा थी, लेकिन पति से उसका तलाक हो चुका था। उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

भाभी भाई से करती थी डिमांड
मनीषा के साथ छोड़ने पर मुकेश इस कदर आहत हुआ कि उसने अपनी जान दे दी। मृतक के भाई ने बताया कि मुकेश और मनीषा लंबे समय से साथ रह रहे थे। मनीषा हर समय कुछ न कुछ मांग रखती रहती थी और मुकेश उसकी हर जरूरत पूरी करता था। मनीषा पहले ही अपने पति को छोड़कर आई थी इस कारण से मुकेश को यह कभी शक नहीं हुआ कि वह उसे छोड़कर कहीं जा सकती है। इस बीच, मनीषा किसी और से बातचीत करने लगी। उसने मुकेश को धोखा देकर किसी तीसरे के साथ शादी कर ली इससे मुकेश बहुत दुखी था।

pc- ndtv

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.