चार दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता यात्रा का शुभारंभ
Tarunmitra March 04, 2025 10:42 PM

नैनीताल । नैनीताल जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती नैन्सी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ज्योलीकोट की ओर से पूरे कुमाऊं क्षेत्र में चार दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता यात्रा का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। इस अभियान में 240 छात्राएं व 14 शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग ले रहे हैं।

इस अभियान के अंतर्गत छात्राएं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को पोस्टर, स्लोगन, बैनर और स्वास्थ्य संबंधी पर्चियों का वितरण करते हुए उन्हें स्वास्थ्य, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक करेंगी।

कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य आयकर आयुक्त कुमाऊं नरेंद्र सिंह जंगपांगी ने पर्वतीय क्षेत्रों के लिए और हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट ने मैदानी क्षेत्रों के लिए जागरूकता बसों को रवाना किया। इस अवसर पर नैन्सी एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह, कॉलेज की प्राचार्या अल्फोंसा मैथ्यू, मुख्य प्रशासक देवतोश और सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया गया कि इस सामाजिक पहल के माध्यम से छात्राएं चार दिनों तक पूरे कुमाऊं क्षेत्र में रहकर स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश फैलाएंगी और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.