'दिमागी संतुलन ठीक नहीं', मणिशंकर अय्यर को करानी चाहिए जांच : नाना पटोले
Samachar Nama Hindi March 06, 2025 05:42 AM

मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए। अय्यर के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने आपत्ति जताई है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान नाना पटोले ने कहा, "आप किसके बारे में बात कर रहे हैं, यह उनकी निजी राय होगी। राजीव गांधी अब हमारे बीच नहीं हैं। ऐसे बयान देने से लगता है कि उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ है और इसकी जांच होनी चाहिए।"

दरअसल, मणिशकंर अय्यर ने एक इंटरव्यू के दौरान राजीव गांधी के पीएम बनने पर आश्चर्य जताया है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी कैंब्रिज में दो बार फेल हुए थे। इंपीरियल कॉलेज में भी फेल हुए। ऐसे में जो व्यक्ति फेल हुआ हो उसे देश का प्रधानमंत्री कैसे बनाया जा सकता है।

समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के शेष समय के लिए निलंबित किए जाने पर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, "जो बात नहीं कही जानी चाहिए थी, वह क्यों कही। अगर उन्हें माफी मांगनी ही थी, तो फिर इस तरह का बयान क्यों दिया। गलती करने के बाद माफी मांगने से कोई फायदा नहीं होता। भविष्य में ऐसी गलतियां न हों, इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने आज उनके निलंबन की घोषणा की है।"

बता दें कि अबू आजमी ने हाल ही में मीडिया के सामने मुगल शासक औरंगजेब की जमकर तारीफ की थी। अबू आजमी ने औरंगजेब को क्रूर शासक मानने से इनकार कर दिया था। अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के कार्यकाल में भारत सोने की चिड़िया था। आजमी के इस बयान के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया। हालांकि, औरंगजेब को लेकर दिए बयान को लेकर अबू आजमी ने माफी मांगी। वीडियो जारी कर खेद जताया। विधानसभा सत्र से निलंबित होने को उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताया।

--आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.