मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करने की मांग का करता हूं समर्थन : नरेंद्र कुमार कश्यप
Samachar Nama Hindi March 06, 2025 05:42 AM

लखनऊ, 5 मार्च (आईएएनएस)। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करने की मांग की गई है। भाजपा नेताओं द्वारा विधान परिषद में इस मांग को उठाते हुए कहा गया है कि महाभारत काल से जुड़े इस जिले का नाम बदलना जरूरी है।

मुजफ्फरनगर का नाम बदलने के मामले पर योगी सरकार में मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि मुजफ्फरनगर के कुछ जनप्रतिनिधियों ने इसका नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करने की मांग उठाई है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और जनप्रतिनिधियों को अपनी बात कहने की आजादी है। मेरा मानना है कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करना सौभाग्य की बात होगी, क्योंकि लक्ष्मी ही देश और दुनिया को संचालित करती है। इसलिए मैं इस प्रस्ताव का समर्थन करता हूं।

औरंगजेब पर सपा नेता अबू आजमी के बयान पर योगी आदित्यनाथ के पलटवार पर नरेंद्र कुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी की औरंगजेब को लेकर दिए बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की। मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी को चेताया है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर समाजवादी पार्टी कार्रवाई नहीं कर सकती है तो उत्तर प्रदेश भेजें, यहां पर इलाज किया जाएगा।

बता दें कि यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उस व्यक्ति को (समाजवादी) पार्टी से निकालो और यूपी भेज दीजिए, बाकी इलाज हम अपने आप करवा देंगे। जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गर्व करने के बजाय लज्जा महसूस कर रहा हो और औरंगजेब को अपना नायक मान रहा हो, क्या उसे भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए।''

उल्लेखनीय है कि औरंगजेब की तारीफ करने पर सपा नेता अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया गया है।

--आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.