फिरोजाबाद: पुलिस ने एक करोड़ की शराब नष्ट किया
Udaipur Kiran Hindi March 06, 2025 06:42 AM

फिरोजाबाद, 05 मार्च . थाना उत्तर पुलिस टीम ने बुधवार को 10 मुकदमों से सम्बन्धित 15,000 लीटर अवैध शराब का नियमानुसार विनष्टीकरण किया है. इस शराब की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है.

सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में माल निस्तारण अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण में बुधवार को थाना उत्तर पुलिस टीम ने 10 अभियोगों से सम्बन्धित 15,000 लीटर अवैध शराब को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद से विनष्टीकरण की अनुमति प्राप्त कर उपजिलाधिकारी सदर की उपस्थिति में गड्ढा खुदवाकर नियमानुसार इस शराब का विनष्टीकरण किया है. सीओ ने बताया कि शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है.

/ कौशल राठौड़

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.