जालौन, 5 मार्च . डकोर कस्बे से निकला बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 169 पॉइंट पर बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ महिला की मौक पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला डकोर थाना क्षेत्र का है. यहां पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 169 पर टिमरो निवासी हरचरण अहिरवार की पत्नी शांति देवी (53) खेत की कटाई कर वापस अपने गांव टिमरो जाने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सड़क को पैदल क्रॉस कर रही थी तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. राहगीरों ने यूपीडा के कर्मचारियों को सूचना दी उसके बाद सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बुजुर्ग महिला के अकेले पुत्र अशोक की 3 साल पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी. इस हादसा से नाती गुड्डू और नातिन सोनम का रो-रो के बुरा हाल है. इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान का कहना है कि बुजुर्ग महिला बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सड़क को क्रॉस कर रही थी इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है. शव का पंचनामा घर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा