देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बेच डाले मुंबई के 4 luxury अपार्टमेंट, जानिए कितने करोड़ में हुई ये डील
et March 07, 2025 05:42 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित अपने चार लग्जरी अपार्टमेंट भेज दिए हैं. ये अपार्टमेंट लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में स्थित ओबेरॉय स्काई गार्डन में थे. जिन्हें लगभग 16.17 करोड रुपये में बेचा गया है. कब हुई ये डीलहोम बाइंग प्लेटफार्म इंडेक्सटैप को मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका चोपड़ा जोनस की ये डील 3 मार्च 2025 को हुई है. जिसमें एक फ्लैट 19 में मंजिल पर और बाकी के तीन फ्लैट 18 मंजिल पर हैं. इनमें से एक अपार्टमेंट ड्यूप्लेक्स है. प्रियंका चोपड़ा के द्वारा बेचे गए चारों फ्लैट की जानकारी
- 18वीं मंजिल पर 1075 स्क्वायर फीट में फैले एक अपार्टमेंट की डील 3.45 करोड रुपये में हुई है. इसमें एक कार पार्किंग भी साथ है. इस फ्लैट के लिए बायर ने 17.26 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी पे की है.
- 18 वीं मंजिल पर 885 स्क्वायर फीट में फैला दूसरा फ्लैट 2.5 करोड रुपए में बिका है. इसमें भी एक कार पार्किंग है. इसके लिए बायर ने 14.25 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी पे की है.
- तीसरा फ्लैट 19वीं मंजिल पर है जो 1100 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. इसकी डील 3.52 करोड रुपए में हुई है जिस पर बायर ने 21.12 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी पे की है.
इसके अलावा एक अपार्टमेंट डुप्लेक्स है जो 18वीं और 19वीं मंजिल पर है. यह अपार्टमेंट 1985 स्क्वायर फीट में फैला है. जिसके साथ दो कर पार्किंग स्पेस है. इस अपार्टमेंट की डील 6.35 करोड़ रुपये में हुई है. इस पर बायर ने 31.75 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी पे की है. प्रियंका इसके पहले भी बेच चुकी है भारत में प्रॉपर्टीसाल 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनास से शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा जोनास लॉस एंजेलिस में रह रही हैं. इसके बाद उन्होंने भारत में अपनी कई संपत्तियां बेच दी हैं.
- ·साल 2024 में उन्होंने पुणे के कोरेगांव में स्थित एक बंगले को 2,00,000 रुपये प्रति माह से किराए पर दिया था.
- साल 2023 में ओशिवारा में 6 करोड़ रुपये में 2 पेंट हाउस बेचे थे.
- साल 2021 में उन्होंने ओशिवारा में स्थित ऑफिस स्पेस को 2.11 लाख रुपये प्रति महीने किराए पर दिया था.
- साल 2021 में उन्होंने अंधेरी वेस्ट के वर्सोवा इलाके में दो अपार्टमेंट बेचे थे. वह डील लगभग 7 करोड़ रुपये में फिक्स हुई थी.