जयपुर, 10 मार्च . जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में बताया कि स्विच्छ परियोजना, राजस्था4न सोसायटी एक्ट 1958 के तहत एक पंजीकृत संस्थाल है. यह संस्थाभ जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा स्वी कृत विभिन्न योजनाएं यथा मां-बाडी केन्द्रों का संचालन, स्वा स्थ्जय कर्मी योजना, सहरिया व कथौडी परिवारों को नि:शुल्क घी, तेल, दाल वितरण करना एवं सौलर सामुदायिक जलोत्थाान योजनाओं का संचालन का कार्य तथा छात्रावासों में मानवश्रम उपलब्ध कराने का कार्य करती है.
विधायक डॉ. दयाराम परमार के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि पूर्व में धोलपुर, जैसलमेर, झालावाड़ जिलों में विभिन्न स्वी कृत योजनाएं संचालित थी, जहां योजना पूर्ण होने से योजना को बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्वाच्छ परियोजना द्वारा अनुसूचित क्षेत्र के अतिरिक्त माडा, बिखरी एवं सहरिया क्षेत्र में भी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.
—————
/ अखिल