रबी के सीजन में उपभोक्ताओं को मिल रही पूरी बिजली- ऊर्जा राज्यमंत्री
Udaipur Kiran Hindi March 11, 2025 02:42 AM

जयपुर, 10 मार्च . ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में रबी के कृषि सीजन में उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली दी जा रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि अनुपलब्धता की वजह से कहीं भी बिजली की कटौती नहीं की जा रही.

नागर प्रश्नकाल के दौरान विधायक शान्ति कुमार धारीवाल द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली की दैनिक मांग तथा प्रदेश को समस्त स्रोतों से उपलब्धता के बाद जो कमी रहती है, उसकी पूर्ति पावर एक्सचेंज तथा लघु अवधि निविदा के माध्यम से बिजली खरीदकर की जाती है. उन्होंने सदन को अवगत कराया कि लघु अवधि निविदा के माध्यम से माह नवम्बर, 2024, दिसंबर 2024 के साथ ही इस साल जनवरी, फरवरी तथा मार्च माह में ब्लॉक ऑवर्स के आधार पर बिजली की खरीद की गई.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य की थर्मल यूनिटों से होने वाले उत्पादन, प्राइवेट जनरेटर्स से मिलने वाली बिजली तथा विद्युत खरीद अनुबंधों (पावर परचेज एग्रीमेंट) से होने वाली खरीद सहित समस्त स्रोतों को मिलाकर प्रदेश का विद्युत उत्पादन 10 हजार मेगावाट से कहीं अधिक है. वहीं पीक ऑवर्स डिमांड 19 हजार 165 मेगावाट रही है.

इससे पहले सदस्य द्वारा पूछे गए मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ऊर्जा राज्यमंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 28 फरवरी 2025 तक राजस्थान डिस्कॉम्स की औसत मांग 14,331 मेगावाट एवं अधिकतम मांग 19,165 मेगावाट रही है. वहीं अनुबंधित एवं स्थापित तापीय, हाइडल, सौर, पवन एवं अन्य ऊर्जा स्रोतों से प्रदेश की औसत उपलब्धता 14,108 मेगावाट तथा अधिकतम उपलब्धता 18,341 मेगावाट है. मांग व आपूर्ति में कमी रहने पर शेष मांग की पूर्ति पावर एक्सचेंज व लघु अवधि निविदा से विद्युत खरीद कर की जाती है.

प्रदेश में स्था‍पित विभिन्न इकाइयों से जनवरी 2024 से दिसम्बर 2024 तक उत्पादित विद्युत खरीद का विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा. इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान में प्रदेश में स्थापित उत्पा्दन इकाईयों में से बंद राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम की इकाइयों का विवरण एवं विद्युत उत्पादन प्रारम्भ करने के लिए किये गए प्रयास का विवरण सदन के पटल पर रखा.

—————

/ अखिल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.