उत्तरप्रदेश के अयोध्या जिले के थाना कैंट के सहादतगंज मुरावन टोला में एक घर अंदर से सुहाग सेज पर दुल्हा-दुल्हन संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं। दुल्हन का नाम शिवानी है जबकि दुल्हे का नाम प्रदीप है। 24 वर्षीय प्रदीप की शादी 22 वर्षीय शिवानी के साथ 7 मार्च को हुई थी। शनिवार में बारात मुरावन टोला वापस आई थी, घर में रिश्तेदार जुटे हुए थे, रविवार में रिसेप्शन का कार्यक्रम था, उसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही थी। लेकिन रिसेप्शन से पहले ही शनिवार की रात्रि में प्रदीप और शिवानी खाना खाकर रात्रि में 10 बजे सुहागरात के लिए अपने कमरे में गए।
पुलिस के मुताबिक कमरा अंदर से बंद था। इसलिए किसी बाहरी व्यक्ति भीतर नही कर सकता है। दूल्हा-दुल्हन पक्ष ने किसी पर कोई भी संदेह व्यक्त नही किया है। मौके से फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्रित किए है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वही सूत्रों के मुताबिक पोस्टमॉर्टम में दुल्हन की मौत गला दबाने और दूल्हे की मौत लटकने से आई है।
रिसेप्शन से पहले सुहागसेज पर दूल्हा-दुल्हन की मौत स्तब्ध कर देने वाली है। प्रदीप और शिवानी के परिजनों ने लगभग 7 माह पहले यह रिश्ता तय किया था। उसके बाद दोनों की लगातार फोन पर बात भी होती रही है। धूमधाम से रस्मों रिवाज के मुताबिक विवाह हुआ। लेकिन डोली दूल्हे के घर आने के बाद नवयुगल की मौत का रहस्य सकते में डाल रहा है। Edited by : Sudhir Sharma