Jokes: पति - डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है...पत्नी - अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी,, पढ़ें आगे
Varsha Saini March 11, 2025 03:05 PM

Joke 1: 

गर्मी का कहर शुरू ।।
एक औरत अकेले कब्रिस्तान मे एक कब्र पर बैठी थी।
एक राहगीर ने पूछा : डर नहीं लगता ?
औरत : क्यों ? इसमें डरने की क्या बात है ….. अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई ।
राहगीर अब कौमा मे है ।

Joke 2:

पप्पू नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया
बॉस-क्या काम कर लेते हो ?
पप्पू-सर मैं बहुत नर्वस हो रहा हूं, डर सा लग रहा है इंटरव्यू में
बॉस-अरे डरो नहीं मुझसे, बिल्कुल अपने दोस्त की तरह बात करो
पप्पू-ओ तेरी, मैं तो फालतू में ही डर रहा था
फिर, गंजे बॉस के सिर पर हाथ फेरकर पप्पू बोला...
और बता साले भाभी कैसी है, बच्चे मजे में...

d

Joke 3:

पति - डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है...
.
पत्नी - अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी,
लड्डू खा कर पी लेना, फीकी लगेगी...!
.
पति बेहोश...

Joke 4:

पति - चाय की पत्ती कहां है? 

पत्नी (गुस्से में) - तुम मर्दों को कोई काम कह दो तो
जैसे पहाड़ टूट पड़ता है,
सामने पड़ी चीज नजर ही नहीं आती...

वो बर्तनों वाली अलमारी खोलो,
उसके मिर्च-मसाले वाले खानों में जो बोर्नविटा का डिब्बा पड़ा है,
जिसपर नमक लिखा है, उसमें चाय की पत्ती है...!!!

d

Joke 5:

पत्नी - मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी...

पति - मैं भी मर जाऊंगा!

पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी, तुम
क्यों मर जाओगे?

पति - क्योंकि, मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!!! 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.