Jokes: पति– तुम किसी अप्सरा जैसे लगती हो, पत्नी–अरे छोड़िए ना, पति– तुम्हारे होंठ.... जैसे गुलाब की पंखुड़ी, पढ़ें आगे...
Varsha Saini March 11, 2025 03:05 PM

Joke 1:

पति ने अपनी शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए साधू बन गया, पूजा पाठ करने लगा, सब बुरी आदतें छोड़ दी, भ्रमचार्य का पालन करने लगा। सारा दिन भगवान की भक्ति करने लगा।
पत्नी ( आग बबूला होकर)– सब समझ गई मैं....मुझसे मन भर गया है तो अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में लगे हुए हो.. 

Joke 2:

पति पत्नी लड़ रहे थे।
पति बोला– तुम्हारी शकल मुझे बिलकुल पसंद नही है। एक हफ्ते के लिए मुझे अपनी शक्ल मत दिखाना । 
पत्नी सच में ही पति की आंखों से ओझल हो गई।
जब एक हफ्ते बाद आंखों में सूजन कम हुए तब बेचारे को थोड़ा-थोड़ा दिखाई देने लगा। 

g

Joke 3:

पति– तुम किसी अप्सरा जैसे लगती हो 
पत्नी–अरे छोड़िए ना 
पति– तुम्हारे होंठ.... जैसे गुलाब की पंखुड़ी 
पत्नी– अब छोड़ो भी 
पति– तुम्हारी आंखें...जैसे मोतियों का सागर 
पत्नी–अजी, छोड़ो ना 
पति– इतनी देर से लंबी-लंबी छोड़ ही तो रहा हूं...और कितनी छोडू 

Joke 4:

पत्नी ( रोमांटिक अंदाज में) – अगर मुझे कोई डाकू किडनैप कर के ले जाए तो आप क्या करेंगे ?
पति– तुम भी कैसा सवाल करती हो...ऐसा थोड़ी ना होगा ।
पत्नी– फिर भी बताओ तो सही ?
पति– मैं बोलूंगा जबरदस्ती क्यों ले जा रहा है, आराम से लेजा, तुझे कोई रोक थोड़ी ना रहा है 

d

Joke 5:

पति अपनी पत्नी को दफना के वापिस जा रहा था। तभी अचानक से बादलों में गड़गड़ाहट होने लगी, चारों तरह आंधी तूफान, शोर शराबा होने लगा।
पति आसमान को देखकर मुस्कुराए और बोला– लगता है ऊपर पहुँच गई !

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.