यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली के दिन सुबह बंद रहेगी Delhi Metro की सेवाएं, जान लें टाइमिंग, नहीं तो होंगे परेशान
et March 12, 2025 01:42 AM

होली 2025 को लेकर दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों का शेड्यूल जारी हो गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में बताया है कि 14 मार्च 2025 को होली वाले दिन मेट्रो सेवा थोड़ी देर से शुरू होगी. सुबह के समय यात्रियों के लिए मेट्रो की सेवाएं बंद रहेंगी. https://x.com/OfficialDMRC/status/1899428221785199048 ये है होली के लिए दिल्ली मेट्रो के टाइमिंग होली वाले दिन 14 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी. यानी रंगों के इस त्यौहार के दिन मेट्रो सेवा थोड़ी लेट शुरू होगी. दोपहर 2:30 बजे से पहले किसी भी लाइन पर मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं होगी. इनमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है. दोपहर बाद नहीं होगी यात्रियों को कोई परेशानीडीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक के जरिए दिल्ली वासियों को बताया कि होली के दिन दोपहर 2:30 बजे के बाद मेट्रो की सभी लाइनों पर सेवाएं उपलब्ध रहेगी. इसके बाद यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. पिछले साल भी होली के दिन हुआ था समय में बदलाव पिछले साल भी होली के त्यौहार को ध्यान में रखकर दिल्ली मेट्रो ने रोजाना की टाइमिंग को बदल दिया था. होली वाले दिन पिछले साल भी दोपहर 2:30 बजे के बाद ही मेट्रो लाइन की सभी ट्रेनों की सेवाओं की शुरुआत की गई थी. होली पर इन शहरों में भी बदली है मेट्रो की टाइमिंगकेवल दिल्ली मेट्रो ही नहीं लखनऊ मेट्रो के समय को भी होली के त्यौहार को देखते हुए बदला जा रहा है. 14 मार्च लखनऊ मेट्रो सुबह 6 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेगी और इसके बाद शाम को दोबारा शुरू होकर रात 10:30 बजे तक संचालित होगी. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि आगरा और कानपुर मेट्रो की सेवाएं भी होली वाले दिन दोपहर बाद से ही शुरू हो सकती है. मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव के पीछे का कारण होली के त्योहार पर यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही मेट्रो स्टेशनों और कोच में अव्यवस्था की स्थिति न बन जाए. इसलिए इस दिन देरी से मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाता है. कई लोग मेट्रो में ही रंग डालने या दुर्व्यवहार करने की कोशिश भी करते हैं. इसके साथ ही होली के दिन सड़कों पर भीड़ अधिक रहती है, जिसके कारण भी इसे बंद रखना जरूरी हो जाता है.