बड़े करेक्शन की मार! साल 2025 में फंडामेंटली मजबूत इन 7 स्टॉक्स की कीमत 40% से ज्यादा घटी, चेक करें लिस्ट
et March 12, 2025 01:42 AM

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2025 अभी तक एक बुरे सपने जैसा रहा है. साल 2024 के सितंबर महीने के अपने उच्चतम स्तर से सेंसेक्स और निफ्टी 12%–13% तक गिर चुके हैं. मंगलवार को निफ़्टी इंडेक्स 22497 के लेवल पर वहीं सेंसेक्स इंडेक्स 74102 के लेवल पर बंद हुआ है. सितंबर से चली आ रही बड़े करेक्शन के चलते कई सारी फंडामेंटली स्ट्रांग कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट दर्ज हुई है. आज हम आपको ऐसे ही 7 शेयरों का नाम बताएंगे जिन्होंने पिछले तीन क्वार्टर (जून, सितंबर और दिसंबर) से सेल्स और प्रॉफिट के मोर्चे पर सालाना आधार पर 15 फ़ीसदी से अधिक की ग्रोथ रिपोर्ट की है. हालांकि, साल 2025 में इन कंपनियों के शेयरों में 40 फ़ीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. जेन टेक्नोलॉजीज शेयरजेन टेक्नोलॉजीज शेयर साल 2025 में अब तक 51 फ़ीसदी तक टूट चुका है. शेयर का भाव 2445 रुपए से 1195 रुपए तक पहुंच गया है. न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज शेयरन्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज शेयर साल 2025 में 45 फ़ीसदी की गिरावट झेल चुका है शेयर का भाव 1701 रुपए से 941 रुपए का सफर देख चुका है नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया शेयरनेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया शेयर साल 2025 में अब तक 44% गिर गया है. जिस वजह से शेयर 2727 रुपए से 1527 रुपए पर आ गया है. अनंत राज शेयररियल एस्टेट और डाटा सेंटर सेक्टर की कंपनी अनंत राज के शेयर 2025 में 43% घट गया है. जिसके चलते शेयर का भाव 855 रुपए से 485 रुपए पर आ गया है. कायंस टेक्नोलॉजी इंडिया शेयरइलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी कायंस टेक्नोलॉजी इंडिया के शेयर में साल 2025 के दौरान अब तक 42% की गिरावट आई है. जिस वजह से शेयर ने 7413 रुपए से 4300 रुपए का सफ़र तय कर लिया है केफिन टेक्नोलॉजीज शेयरकेफिन टेक्नोलॉजीज शेयर साल 2025 में 41% तक गिर गया है. केफिन टेक्नोलॉजीज शेयर ने 1537 रुपए से 902 रुपए तक पहुंच गया है. बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज शेयरसाल 2025 में बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज शेयर अब तक 41% गिर गया है. शेयर ने 792 रुपए से 470 रुपए पर फिसल चुका है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)