करेक्शन के बाद कहां बाइंग अपॉर्चुनिटी? मोतीलाल ओसवाल ने लार्ज–मिडकैप से बताए टॉप नाम, चेक करें लिस्ट

नई दिल्ली: भारतीय शेयर मार्केट बीते सितंबर 2024 की अपने उच्चतम स्तर से इस समय 12–13 फ़ीसदी तक करेक्शन देख चुका है. इस करेक्शन में कई सारी अच्छी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है. इस बीच गिरते बाजार में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप सेगमेंट से कुल 22 स्टॉक्स की पहचान किया है. जिनमें बढ़िया अवसर बन रहा है.ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल को इन सभी 22 कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ, बिजनेस मोमेंटम और उनके बिजनेस की क्वालिटी पर मजबूत भरोसा है. ब्रोकरेज ने शेयर की पहचान करते समय केवल उन शेयर को चुना जो अभी सार्थक रूप से बढ़िया गिरावट आ चुकी हैं और अभी के नजरिए से अनुकूल नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन लॉन्ग टर्म के लिए यहां पर ग्रोथ नजर आ रही है. लार्ज कैप सेगमेंट में ये पसंदलार्ज कैप सेगमेंट की बात करें तो ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल यहां पर टॉप पसंदीदा स्टॉक्स के तौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), एलएंडटी, मारुति सुजुकी, टाइटन, अदानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल), एलटीआई माइंडट्री, श्रीराम फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और पॉलीकैब को पसंद किया है. मिड कैप और स्मॉल कैप में ये पसंदवहीं मिड कैप और स्मॉल कैप सेगमेंट से टॉप पसंदीदा शेयरों के तौर पर मोतीलाल ओसवाल ने एचडीएफसी एएमसी, कोफोर्ज, पेज, एयू एसएफबी, जेके सीमेंट, इप्का, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ब्रिगेड, एंजेल वन, और हैप्पी फोर्जिंग्स को चुना है.बड़ी करेक्शन अवसर पेश करती है इसे मानते हुए मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट का कहना है कि ऐसे कई सारे फैक्टर सुझाव दे रहे हैं कि भारतीय शेयर बाजार का करेक्शन अब मुहाने पर हो सकता है. जब तक कोई अत्यधिक अप्रत्याशित जोखिम हकीकत में न बदल जाए.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)