Mini Kashmir of Rajasthan: राजस्थान का 'मिनी कश्मीर', खूबसूरती में इसके आगे शिमला भी फेल
GH News March 13, 2025 03:09 PM

यह हिल स्टेशन बेहद सुंदर है. विदेशी टूरिस्ट भी इस हिल स्टेशन की सैर पर आते हैं. इस हि स्टेशन की सुंदरता टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देती है.

Mini Kashmir of Rajasthan: राजस्थान में एक ऐसा हिल स्टेशन है जो शिमला से भी सुंदर है. इस हिल स्टेशन की सैर करने के लिए विदेशों तक से टूरिस्ट आते हैं. यह हिल स्टेशन ऊंचाई पर है और यहां चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है. यह हिल स्टेशन चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है. अगर आपने शिमला और मनाली की सैर कई बार कर ली है, तो इस बार आप इस हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं. आइये इस हिल स्टेशन के बारे में जानते हैं.

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है ये: यह राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है. इस हिल स्टेशन को राजस्थान का मिनी कश्मीर कहा जाता है. इस हिल स्टेशन का नाम माउंट आबू है. माउंट आबू हिल स्टेशन राजस्थान के सिरोही जिले में है. यह हिल स्टेशन अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है.

इस हिल स्टेशन को कहा जाता है राजस्थान का मसूरी: माउंट आबू में आप बोटिंग कर सकते हैं. इस हिल स्टेशन को राजस्थान का मसूरी भी कहा जाता है. यह हिल स्टेशन जमीन से लगभग 1220 मीटर की ऊंचाई पर बसा है.

यहां टूरिस्ट प्रकृति की खूबसूरती से रूबरू हो सकते हैं. माउंट आबू में आप नक्की झील घूम सकते हैं. यहां से करीब 2 किलोमीटर दूर सनसेट पॉइंट है जो काफी लोकप्रिय है.

माउंट आबू में टूरिस्ट गुरु शिखर भी देख सकते हैं. इसे गुरु चोटी भी कहा जाता है. इस चोटी से टूरिस्ट यहां के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. यह शिखर माउंट आबू हिल स्टेशन के करीब है. यह जगह शांत और सुकूं देने वाली है. यहां आपको भीड़-भाड़ नहीं मिलेगी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.