लखनऊ। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए जिलाध्यक्षों की सूची का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच खबर है कि जल्द ही नए जिला अध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी। बताया जा रहा है कि होली के बाद यानी 16 मार्च को नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर देगी।
जानकारी के मुताबिक 16 मार्च को यूपी के 80 जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान होगा। हालांकि इस बार ये सूची प्रदेश स्तर पर नहीं घोषित होगी, बल्कि प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य सभी जिलों में जाकर नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा करेंगे।
केंद्रीय नेतृत्व ने लिया फैसलाबताया जा रहा है कि जिला अध्यक्षों की सूची बीजेपी आलाकमान के द्वारा पास कर दी गई है। जिला अध्यक्षों के नाम के ऐलान के लिए प्रत्येक जिले में पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक, जिला चुनाव अधिकारी और वरिष्ठ पदा अधिकारियों को भेजा जाएगा। उनकी मौजूदगी में ही नए ज़िलाध्यक्ष के नामों की घोषणा होगी।
बाद में घोषित होंगे बाकी नामबता दें कि संगठन की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी ने यूपी को 98 जिलों में बांटा हुआ है। बताया जा रहा है कि कई सीटों पर सामाजिक समीकरण और आपसी खींचतान के कारण जिलाध्यक्ष के नाम पर आम सहमति अभी नहीं बनी है। जिसकी वजह से बाकी जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान बाद में होगा।