कोचिंग स्टाफ में हुए बदलाव के साथ-साथ नए कप्तान के नेतत्व में केकेआर जीतना चाहेगी आईपीएल 2025 का खिताब
CricTracker Hindi March 15, 2025 03:42 AM
KKR (Photo Source: Getty Images)

की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे। फ्रेंचाइजी ने सीजन शुरू होने से पहले रहाणे को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कप्तान अजिंक्य रहाणे, मेंटर ड्वेन ब्रावो, हेड कोच चंद्रकांत पंडित और उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने आगामी सीजन के लिए अपना-अपना पक्ष रखा और साथ ही टीम की तैयारी को लेकर भी खुलासा किया।

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि, ‘टीम की कप्तानी मिलना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। मैं मैनेजमेंट को शुक्रिया कहना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया है। एक कप्तान के रूप में आप पर चुनौती काफी ज्यादा होती है, लेकिन मैं टाइटल को डिफेंड करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। अपनी चीजों को लेकर बात की जाए, तो टीम मुझे जहां भी खिलाना चाहेगी मैं वहीं पर बल्लेबाजी करता हुआ नजर आऊंगा। टीम की सोच सबसे पहले है।’

मेंटर ड्वेन ब्रावो ने कहा कि, ‘यह मेरे लिए काफी निराशाजनक बात होगी अगर मैं पिछले सीजन से किसी भी चीज को बदलने की कोशिश करता हूं। टीम के मालिक शाहरुख खान ने इस खेल में काफी निवेश किया है। मैं यही कोशिश करूंगा कि इस ताकत और तैयारी के साथ आगामी सीजन में हम सब खेलने के लिए उतरेंगे।’

उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने भी रखा अपना पक्ष

उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने कहा कि, ‘ब्रावो के साथ काम करके काफी अच्छा लग रहा है। वह टी20 इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं और उनके पास अनुभव भी काफी ज्यादा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए काफी मैच खेले हैं और अपनी टीम को भी कई मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई है।’

मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि, ‘हर मैच अलग है और हम आने वाली चुनौती का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों को अपनी भूमिका अच्छी तरह पता है और आगामी सीजन में भी कोलकाता नाइट राइडर्स अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।’

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 25 मार्च को खेलना है। कोलकाता टीम के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और आगामी सीजन में उन्हें छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.