स्तन में किसी भी तरह का परिवर्तन होना या फिर निप्पल से खून आना भी स्तन कैंसर का लक्षण हो सकता है .
हड्डियों में कैंसर
हड्डियों में कैंसर का होना भी बहुत खरतनाक साबित हो सकता है इसलिए हड्डियों से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे. bone cancer को पहचानने का तरीका है:-
अक्सर पीठ व कंधो के हड्डियों में दर्द रहना bone cancer का लक्षण हो सकता है . bone cancer में कांधे में ट्यूमर हो जाने की वजह से मरीज को अक्सर पीठ में दर्द की वजह से बुखार व पसीना आ जाता है.
स्किन कैंसर
skin cancer किसी को भी हो सकता है. ज्यादातर ये बीमारी उन लोगों को होने की संभावना होती है जो लोग धुप में ज्यादा रहते है. skin cancer तीन तरह के होते है पहला बेसल सेल कार्सिनोमा(BCC), स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा(SCC) और तीसरा मेलानोमा. skin cancer के लक्षण होते है :-
skin पर छोटे छोटे गांठ का पर जाना साथ ही लाल रंग के धब्बे का होना. skin का रंग बदलना और बहुत खुजली होना. skin पर अनावश्यक मस्से का निकलना आदि skin कैंसर के लक्षण होते है.
ब्लड कैंसर
Blood कैंसर तीन प्रकार के होते है पहला लयूकेमिया(leukemia), दूसरा लिंफोमा(lymphoma), और तीसरा मायलोमा (myeloma). इसके लक्षण कुछ इस प्रकार दिखाई देते है :-एनीमिया(anemia) का होना, कमजोरी लगना, ज्यादा थकान महसुस होना.
सीने में दर्द का होना, सांस लेने में तकलीफ होना .
किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन होने पर जल्दी ठीक न होना .
lymph नोदेस में सुजन का हो जाना आदि blood कैंसर के लक्षण होते है .
पेट में कैंसर
पेट में cancer ज्यादातर 50 से 60 उम्र के बाद ही होने की संभावना रहती है . ये कैंसर ज्यादातर उनलोगों में पाई जाती है जो लोग कम उम्र से ही ज्यादा शराब व सिगरेट का सेवन करते है . इसके लक्षण है :-पेट में हमेशा दर्द रहना .
कमजोरी व बहुत जल्दी थकान लगना.
एनीमिया का सिकायत होना .
तेजी से वजन कम होना आदि .
दिमाग में कैंसर
इसके मरीज को दिमाद में ट्यूमर हो जाता हो जो की धीरे धीरे बढ़ते जाता है. परिवार में एक भी सदस्य को अगर brain ट्यूमर है तो वो आपको भी हो सकता है. brain ट्यूमर को पहचानने का इसका लक्षण है :-हमेशा सर में दर्द व उल्टी होना .
बार बार चक्कर आना .
धुंधला दिखना .
दिमाग में गांठ होना साथ ही यादास्त कमजोर होना आदि .
लीवर कैंसर
liver में कैंसर के लक्षण होते है :-कफ़ (cough) होने पर जल्दी ठीक न होना .
सीने में हमेशा दर्द रहना .
किसी भी काम को करने में जल्दी थकना और कमजोरी लगना.
गर्भाशय कैंसर
प्रेगनेंसी के दवरान गर्भाशय(uterus) में किसी भी तरह का घाव हो जाने से अगर वो जल्दी ठीक ना हो रहा हो तो कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. ज्यादातर ये समस्या 40 से 45 उम्र के बाद ही होने की संभावना रहती है. पैरों व कमर में अक्सर दर्द रहना इसके लक्षण माने जाते हैं.