जालौन, 16 मार्च . समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार काे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जालाैन से गुजरते हुए
पार्टी जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर और कार्यकर्ताओं से मिले. उन्हाेंने छिरिया सलेमपुर के पास अपना काफिला राेक बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं
काे 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी जुट जाने की बात कही.
उन्हाेंने निर्देश दिए कि जिले में संगठन को और मजबूत करें, जिससे सपा की सरकार बनाई जा सके. इसके साथ ही आगामी जिला पंचायत और ग्राम पंचायत चुनावों की तैयारियों के लिए भी मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर भी पार्टी को मजबूत करना है.
इससे पूर्व सपा अध्यक्ष का जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. यहां से अखिलेश यादव हमीरपुर राठ विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी चंद्रावती वर्मा और महोबा के सांसद राजेंद्र सिंह राजपूत के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हाेने के लिए रवाना हाे गए.
—————–
/ विशाल कुमार वर्मा