35 दावेदारों को पीछे छोड़ बनाई जगह
झांसी, 16 मार्च . भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार दो महीने से अधिक पड़ताल के बाद रविवार को झांसी ग्रामीण जिले के नए जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल की घोषणा कर दी. इससे पहले सौम्य स्वभाव के प्रदीप जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं. इसके इतर महानगर जिलाध्यक्ष की घोषणा रोक दी गई है. संगठन
हाईकमान अभी इसके लिए एक नाम पर सहमति नहीं बना पाई है.
आमतौर पर रविवार को झांसी तहसील साप्ताहिक अवकाश शांति रहती है लेकिन आज भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष की घोषणा को लेकर भाजपा कार्यालय में खूब भीड़भाड़ देखने को मिली. प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने अपराह्न करीब दो बजे ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए प्रदीप पटेल के नाम की घोषणा की. इसके बाद उनके समर्थकों में उत्साह बढ़ गया. जय श्रीराम के उद्घोष गूंज उठे. सबसे पहले निवर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक गिरि ने दोनों चुनाव अधिकारियों के साथ नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का पुष्पगुच्छ देकर उन्हें नए दायित्व की शुभकामनाएं दीं.
उल्लेखनीय है कि 9 से 12 जनवरी तक भाजपा संगठन जिलाध्यक्षों के निर्वाचन के लिए नामांकन कराए गए थे. इसमें ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए कुल 35 दावेदारों ने दावा किया था. इनमें भाजपा के कई दिग्गज भी शामिल थे.
—————–
—————
/ महेश पटैरिया