धर्मशाला, 16 मार्च .पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुये पेशेवर महिला तस्कर से 7.25 ग्राम चिट्टा और नगदी बरामद की है. पुलिस थाना डमटाल के अधीन भदरौया में रजनी पत्नी अक्षय कुमार निवासी भदरौया के रिहायशी मकान में छापामारी करके उसकी बहन सोनिया पत्नी नरेन्द्र निवासी भदरौया तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के कब्जे से 7.25 ग्राम हैरोईन/चिट्टा व 800 रूपये बरामद करने में सफलता हासिल की है.
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में आरोपिता को गिरफतार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा.
उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफतार आरोपिता सोनिया शातिर व अभ्यस्थ अपराधी है जिस पर पहले भी नशे से जुड़े आठ अलग अलग मामले दर्ज हैं.
/ सतिंदर धलारिया